जर्मनी की बस में मग्न होकर तेजगाते दिखें भारतीय, वीडियो देख यूजर्स ने दिए मिक्स रिएक्शन
जर्मनी की बस में मग्न होकर भजन गाते दिखें भारतीय युवा
Indians in Germany Bus Viral Video: दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए, भजन-कीतर्न करते हुए या तेज आवाज में गाना बजाना जैसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर आपने देखें होंगे। ऐसी वीडियो देखकर आप शायद खुद से पूछते होंगे कि लोग आखिर ऐसा क्यों करते हैं? लेकिन इसका जवाब तो सिर्फ वह ही लोग दे सकते हैं जो ऐसा करते हैं। हालांकि अब भारतीय युवाओं का एक विदेशी मेट्रो में गाना गाते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई लोगों ने तो ये भी कह दिया कि आखिर दिल्ली मेट्रो जैसा वहां भी माहौल बनाने की क्या जरूरत है।
जर्मनी में भजन गाते दिखें भारतीय युवा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर r/IndiaSpeaks कम्युनिटी पर jaish_99 नामक यूजर ने एक वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें कुछ भारतीय युवाओं को जर्मनी की एक बस में तेज आवाज में गाना गाते हुए देखा जा सकता है। इन लोगों ने ट्रेडिशनल कपड़े भी पहनें हुए हैं। ये सभी अपनी मस्ती में मग्न होकर गीत गाने में व्यस्त हैं और तालियां भजा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्यादतर लोग इनपर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं और अपने फोन में व्यस्त है या फिर बाहर देख रहे हैं।
यूजर्स ने दी मिक्स प्रतिक्रियाएं
Indians in Germany Bus Viral Video: रेडिट प्लेटफॉर्म पर वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। वहीं ऐसी वीडियो को देख लोग कमेंट भी जमकर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स छात्रों की इस वीडियो को नॉर्मल बता रहे हैं तो कुछ सिविक सेंस की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पब्लिक प्लेस पर हमेशा शांति बनानी चाहिए। अगर आपको गाना ही गाना है तो ये अपने घर पर करें। वहीं एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन सोचिए की अगर आप दिल्ली में एक मेट्रो लेते हैं और नेपाली या फिर बांग्लादेशी आकर तेज आवाज में अपनी भाषा में गाना गाने लगे तो आपको कैसा लगेगा?
Indians creating nuisance in Germany Bus. Why do we have zero civic sense?
byu/jaish_99 inIndiaSpeaks
इसके अलावा कुछ विदेशी यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि इस वीडियो में हमें ऐसा कुछ नहीं लगा कि किसी को इससे दिक्कत हो सकती है। क्योंकि फुटबॉल मैच के बाद फैंस जब बाहर निकलते हैं तो वह इससे ज्यादा शोर मचाते हैं।