दिवाली आते ही सोशल मीडिया पर #Saonpapdi के मीम्स हुए वायरल, यूजर्स ने कहा-
दिवाली का पर्व देश भर में 27 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से शुरु हो जाती है। आज पूरे देश में धनतेरस की रौनक बाजारों
01:01 PM Oct 25, 2019 IST | Desk Team
दिवाली का पर्व देश भर में 27 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से शुरु हो जाती है। आज पूरे देश में धनतेरस की रौनक बाजारों में देखने को मिलेगी। साथ ही साफ-सफाई का सिलसिला घरों में दिवाली के अवसर पर शुरु हो जाता है। दिवाली के अवसर पर मिठाइयों की धूम भी देखने को मिलती है।
Advertisement
कई घरों में तो दिवाली के खास मौके पर 5 दिन पहले ही मिठाइयां बननी शुरु हो जाती हैं। लोग एक दूसरे के घरों में दिवाली के मौके पर तोहफे देने भी जाते हैं। दीयों और मिठाइयां दीवाली पर बरसों से चले आ रहे हैं इसी के साथ एक ऐसी भी चीज है जो बरसों से चली आ रही है और आगे भी चलेगी। हम बात कर रहे हैं सोनपापड़ी की जो दिवाली के मौके पर हर घर में दिखाई देती हैं। कई लोगों को सोनपापड़ी नहीं पसंद होती लेकिन कैसे भी करके घर में वह प्रवेश कर ही जाती है।
सोनपापड़ी का स्वाद कई लोगों को बहुत अच्छा लगता है और वह दिवाली पर इसका पूरा लुफ्त उठाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को सोनपापड़ी बिल्कुल पसंद नहीं होती है और वह जल्द से जल्द इसे आगे पास करना चाहते हैं। इस दिवाली सोनपापड़ी के डिब्बे भी पासिंग द पास गेम खेलते हैं। ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से सोनपापड़ी और दिवाली को लेकर यूजर्स ने मीम्स बनाने शुरु कर दिए हैं।
वायरल हो रहे हैं सोशल मीडिया सोनपापड़ी के ये मीम्स
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
Advertisement