जोकोविच विंबलडन के दूसरे दौर में
जोकोविच ने पांचवें विंबलडन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पुरुष एकल के पहले दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को सीधे सेटों में हराया।
08:05 AM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
लंदन : गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पांचवें विंबलडन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए सोमवार को पुरुष एकल के पहले दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को सीधे सेटों में हराया। शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 7-5, 6-3 की जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने पहले दो सेटों में शुरुआत में ही अपनी सर्विस गंवा दी थी लेकिन जोरदार वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहे।
Advertisement
करियर के 16वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच दूसरे दौर में अमेरिका के डेनिस कुडला से भिड़ेंगे जिन्होंने ट्यूनीशिया के मलिक जजिरी को सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-3 से हराया। चौथे वरीय दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को भी फ्रांस के अनुभवी पियरे ह्यूज हर्बर्ट के खिलाफ सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। वह अगले दौर में सर्बिया के यांको टिप्सरेविच के खिलाफ उतरेंगे।
एक समय दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी रहे टिप्सरेविच को जापान के वाई निशिओका के खिलाफ पांच सेट तक जूझना पड़ा। सर्बिया का खिलाड़ी हालांकि अंतत: 6-4, 6-7, 6-2, 5-7, 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहा। स्विट्जरलैंड के तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता और 22वें वरीय स्टेन वावरिंका भी पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में सफल रहे। वावरिंका ने बेल्जियम के रूबेन बेमेलमान्स को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया।
Advertisement