टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कुलदीप की गेंदों को नहीं समझ पाये : रामदीन

दिनेश रामदीन का मानना है कि भारत में टी20 श्रृंखला में हार का मुख्य कारण शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाना है।

12:59 PM Nov 11, 2018 IST | Desk Team

दिनेश रामदीन का मानना है कि भारत में टी20 श्रृंखला में हार का मुख्य कारण शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाना है।

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन का मानना है कि भारत में ट्वेंटी20 श्रृंखला में हार का मुख्य कारण उनके शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ पाना है। रामदीन ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में टीम तैयार करना मुश्किल है। अगर आप हमारे टी20 खिलाड़ियों को देखो तो उनकी दुनिया भर में मांग है और इस मामले में हम परेशानी भी झेल रहे हैं।

Advertisement

हमारे सीनियर खिलाड़ी दौरे पर नहीं आये और यही वजह है कि हम इस श्रृंखला में 0-2 से पीछे हैं।’’ आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल और प्रभावशाली स्पिनर सुनील नारायण वेस्टइंडीज की टीम में नहीं है। ड्वेन ब्रावो ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंदों को भी नहीं समझ पाये और रामदीन ने कहा कि भारत का तीनों श्रृंखलाओं में दबदबा बनाये रखने का एक कारण यह भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज उसकी गेंदों को नहीं समझ पाये और असल में बीच के ओवरों में वह हमारे लिये एक बड़ी चुनौती रहा और दुर्भाग्य से हम उसका तोड़ नहीं ढूंढ पाये। ’’ रामदीन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि विश्व टी20 चैंपियन होने के बावजूद वे छोटे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपना पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जहां हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन हम परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाये। ’’

तीसरे T20 में वेस्टइंडीज का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया

Advertisement
Next Article