धनवान बनने के लिए बुधवार के दिन करें ये 3 अचूक उपाय
आज यानी बुधवार का दिन गणेश पूजन के लिए बहुत खास माना जाता है। बुधवार का दिन बुध देव और गणेश जी का होता है
06:40 AM Nov 27, 2019 IST | Desk Team
आज यानी बुधवार का दिन गणेश पूजन के लिए बहुत खास माना जाता है। बुधवार का दिन बुध देव और गणेश जी का होता है इस दिन बुध देव की विशेष पूजा अर्चना करने से आपको धन समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिष की मानें तो यदि कोई धनवान बनने की ख्वाहिश रखता है तो वह लगातार 3 बुधवार तक ये खास उपाय कर लें। इससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। तो आइए आपको बताते हैं कि किस उपाय को करने से इंसान करोड़पति बन सकता है।
Advertisement
यदि 3 बुधवार लगातार बुधदेव की पूजा करके उनको प्रसन्न कर लिया जाए तो वह प्रसन्न होकर व्यक्ति को बुद्घि,बल और धन,सुख संपत्ति का वरदान प्रदान करते हैं। इन उपायों को करने से पहले भगवान गणेशजी एंव बुद्घ देव की विधि-विधान से पूजा करें। पूजा करने के बाद बताए गए इन उपायों को श्रद्घापूर्वक करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
1.बुधवार की शाम को गणेज जी के मंदिर जाकर बुद्ध देव के निमित्त कुछ अन्न का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपकी किस्मत हमेशा के लिए चमक जाएगी। ऐसे में आपके धनवान बनने के भी सभी रास्ते खुल जाएंगे।
2.बुधवार के दिन आप अपने घर हरा मूंग,हरा धनिया,पालक,सरसों का साग,हरी मिर्च,पपीता,नमक पारे और अमरूद आदि जरूर लाए और किसी गरीब को भेट भी करें।
3.आज के दिन शाम 5 बजे के बाद किसी भी गणेश मंदिर में जाकर सफेद दुर्गा 11 नग सफेद कागज के ऊपर रख दें। ध्यान रहे बुधवार के दिन गलती से भी हरा पान न ही खाएं और न घर लेकर आएं।
4.बुधवार के दिन भूलकर भी किन्नरों का मजाक नहीं उडऩा चाहिए।
5.ध्यान रहे बुधवार के दिन किसी भी कन्या या महिला का अपमान करने से बचें। यदि हो सके तो आप इन्हें उपहार भी दे सकते हैं।
Advertisement