टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती रोजाना ये 5 गलतियां करने वाले लोगों के घर

धन की देवी मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में बताया गया है। कहते हैं धन और सुख-सुविधा की कमी मां लक्ष्मी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर दूर कर देती हैं।

07:16 AM Nov 24, 2019 IST | Desk Team

धन की देवी मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में बताया गया है। कहते हैं धन और सुख-सुविधा की कमी मां लक्ष्मी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर दूर कर देती हैं।

मां लक्ष्मी को हिंदू धर्म में धन की देवी कहा जाता है। लक्ष्मी माता के प्रसन्न होने पर व्यक्ति के जीवन में धन और सुख-सुविधा की जरा भी नहीं रहती है। ऐसे में लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए न जानें कितने तरह के उपाय करते हैं,मगर कई बार ऐसा होता है अनजाने में की गई कुछ ऐसी गलतियां जिसकी वजह से धन की देवी यानी मां लक्ष्मी आपके घर से अपना वास छोड़ देती है। तो आइए एक बार जान लें कि आखिर आपके द्घारा कि गई वह कौन जी भूल है,जिस वजह से मां लक्ष्मी आपके घर वास नहीं करती हैं।
Advertisement
गंदे कपड़े न पहने

मां लक्ष्मी उन लोगों के घर में वास नहीं करती हैं जो हमेशा गंदे तरीके से रहता है या ही गंदे कपड़े ही वह पहनता है। 
न करें क्रोध और अपशब्द किसी पर भी 

शास्‍त्रों में कहा गया है कि धन की देवी लक्ष्मी मां उन लोगों के घर में वास नहीं करती हैं जिनके घरों में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता है या फिर वह किसी पर क्रोध हमेशा करते रहते हैं। उन घर से मां लक्ष्मी दूर चली जाती हैं। 
दीया नहीं जलाने पर 

जो लोग अपने घर में दीया और आरती सुबह और शाम नहीं करते हैं उनके घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं। 
अनादर ना करें साधु और संतों का 

देवी लक्ष्मी उन लोगों के घरों पर वास नहीं करती हैं जो गुरु, साधु और शास्‍त्रों का अनादर करते हैं।
ना सोएं सूर्योदय और सूर्यास्त के समय

सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोना को शास्‍त्रों में वर्जित माना है। देवी लक्ष्मी उन लोगों पर अपनी कृपा नहीं बरसाती हैं जो इस समय सोते हैं। 
Advertisement
Next Article