शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय,मिलेगा सभी कष्टों से छुटकारा
वैसे ता सप्ताह के सारे दिनों का अपना-अपना खास स्थान है। हर दिन के मुताबिक भगवान की पूजा-अर्चना करने से सभी संकटों और कष्टों का निवारण होता है।
07:15 AM Oct 19, 2019 IST | Desk Team
वैसे ता सप्ताह के सारे दिनों का अपना-अपना खास स्थान है। हर दिन के मुताबिक भगवान की पूजा-अर्चना करने से सभी संकटों और कष्टों का निवारण होता है। ठीक इसी तरह शनिवार के दिन का भी बहुत खास होता है। शनिदेव की कृपा पाने के लिए लोग कई सारे उपाय भी करते हैं।
Advertisement
ऐसा कहा जाता है कि अगर शनिदेव की पूजा में थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो वह आपकी जिंदगी में तबाही मचा के रख सकते हैं इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं शनिदेव की पूजा करते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
1.ना करें ताम्बे के बर्तन का प्रयोग
शनिदेव की पूजा करते समय कभी भी ताम्बे के बर्तन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि ताम्बे का संबंध सूर्यदेव से है और सूर्य और शनि एक-दूसरे के परमशत्रु हैं इसलिए शनिदेव की पूजा करते समय हमेशा लोहे के बर्तन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
2.पश्चिम दिशा में पूजा
शनिदेव को पश्चिम का देवता कहा जाता है इसलिए आप जब भी पूजा करें तो ध्यान रखें पश्चिम दिशा में मुंह करके ही पूजा की जानी चाहिए। इससे शनिदेव की ज्यादा कृपा मिलती है।
3.मूर्ति के आगे खड़े न हों
आप जब कभी भी शनि देव की पूजा करें तो शनिदेव की मूर्ति के सामने खड़े ना हो ना ही उनकी आंखों में देखें। क्योंकि ऐसा करने से उनकी सीधी दृष्टि आपके ऊपर होती है और इसी दौरान आप उनके कोप का शिकार हो सकते हैं।
4.लाल रंग की चीज
शनिदेव की पूजा करते वक्त लाल रंग की किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें। क्योंकि लाल रंग मंगल का परिचायक है और मंगल ग्रह और शनिग्रह आपस में शत्रु है इसलिए हो सके तो नीले या काले रंग का इस्तेमाल जरूर करें।
Advertisement