क्या आप भी Celebrity style चाहते हैं? yellow colour से बनाएं अपने summer look को hot
गर्मियों में येलो रंग से पाएं सेलेब्रिटी जैसा लुक
गर्मी का मौसम आते ही हम सभी ऐसी ड्रेसिंग चाहते हैं जो पहनने में कंफर्टेबल हो और लुक में भी फ्रेशनेस लाए।
अब तक वाइट कलर को समर फैशन के लिए बेस्ट माना जाता था, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल चुका है। इस बार समर सीजन में येलो कलर ने फैशन की दुनिया में खास जगह बना ली है।
येलो एक ऐसा रंग है जो न केवल ब्राइट दिखता है बल्कि वाइब्रेंट एनर्जी भी देता है। दिन हो या रात, येलो शेड्स को हर मौके पर पहना जा सकता है।
खासतौर पर इन दिनों बटर येलो शेड काफी ट्रेंड में है, जो न्यूट्रल होने के साथ ही बेहद एलिगेंट भी लगता है।
अगर आप वर्किंग वुमन हैं और ऑफिस लुक में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट के येलो को-ऑर्ड सेट से इंस्पिरेशन लें। यह सेट समर फ्रेंडली भी है और ऑफिस अप्रोप्रियेट भी।
इसके साथ आप वाइट, ब्लैक या मैरून कलर का टॉप पहन सकती हैं या फिर येलो वेस्टकोट के साथ लेयरिंग कर सकती हैं। इससे आपका लुक प्रोफेशनल और ट्रेंडी दोनों लगेगा।
अगर आप किसी नाइट पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो नुसरत भरुचा के येलो गाउन या मैक्सी ड्रेस से आइडिया लें। येलो मिडी ड्रेस भी एक बेहतरीन विकल्प है।
ये ड्रेसेज न केवल ग्लैमरस लुक देती हैं बल्कि समर में भी आपको फ्रेश फील कराती हैं। ऐसे आउटफिट्स के साथ आप गोल्डन एक्सेसरीज, रेड लिपस्टिक और हाई हील्स को पेयर करें। चाहें तो जैकेट या श्रग भी एड कर सकती हैं।
तो इस समर सीजन अपने वॉर्डरोब में येलो कलर की ड्रेसेज जरूर शामिल करें और बन जाएं फैशन क्वीन!