CNG, PNG, LPG के बीच अंतर क्या जानते हैं आप?
CNG, PNG, LPG के बीच अंतर क्या जानते हैं आप?
11:01 AM Nov 30, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement
CNG में मुख्य गैस मीथेन होती है
Advertisement

Advertisement
इसमें दूसरे हाइड्रोकार्बन भी कम प्रतिशत में होते हैं

CNG को उच्च दबाव में (200BR) कंप्रेस करते हैं

PNG सीएनजी की तरह है लेकिन घरेलू इस्तेमाल के लिए इसकी आपूर्ति पाइपलाइन के जरिए की जाती है

LPG में मुख्य रूप से प्रोपेन, ब्यूटेन, प्रोपलीन, ब्यूटेलीन शामिल होते हैं

ये हवा से भारी इसलिए रिसाव के बाद जमीन के पास बैठ जाती है

लेकिन इसमें खतरे की संभावन बनी रहती है

CNG, PNG, LPG तीनों ही गैसें ऊर्जी स्त्रोत के रूप में इस्तेमाल की जाती है

लेकिन इनके बीच अगर प्रमुख अंतर की बात करें तो वह स्त्रोत, संरचना और उपयोग के आधार पर है
Advertisement

Join Channel