क्या आप जानते हैं Delhi का पुराना नाम? जानिए इसका रोचक इतिहास
दिल्ली के पुराने नामों का अनोखा इतिहास
03:52 AM Jan 18, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
दिल्ली में कई दशकों तक कई राजाओं और महाराजाओं ने राज किया है
इसी कारण दिल्ली का इतिहास काफी पुराना और दिलचस्प है
दिल्ली के पुराने नामों को ले कर भी इतिहासकार कई बातें कहते हैं
लेकिन मुख्य तौर पर दिल्ली के 2 पुराने नाम ज्यादा प्रचलित हैं
आइए दिल्ली के उन 2 पुराने नामों के बारे में जानें
दिल्ली का पुराना नाम “इंद्रप्रस्थ” था
ऐसा कहा जाता है कि यह नाम लगभग 1400 ईसा पूर्व, महाभारत के समय था जब यहां पांडव रहा करते थे
दिल्ली का दूसरा नाम “शाहजहानाबाद” था
इस नाम को शाहजहां ने 1639 से 1648 के बीच में रखा था
Advertisement