Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी में चाहिए Perfect hairstyle ? Mouni roy के इन best looks को ज़रूर करें फॉलो

Mouni roy के हेयरस्टाइल्स से पाएं शादी में ग्लैमरस लुक

09:47 AM Apr 24, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Mouni roy के हेयरस्टाइल्स से पाएं शादी में ग्लैमरस लुक

Advertisement

शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास होता है। ऐसे में हर चीज़ परफेक्ट होनी चाहिए – लहंगा, मेकअप, ज्वेलरी और खासतौर पर हेयरस्टाइल। एक अच्छा हेयरस्टाइल आपके पूरे ब्राइडल लुक को कंप्लीट करता है।

अगर हेयरस्टाइल सही न हो, तो पूरा लुक अधूरा लग सकता है। हम बात कर रहे हैं उन हेयरस्टाइल्स की, जो आप मौनी रॉय से इंस्पिरेशन लेकर आसानी से अपनी शादी या फंक्शन में अपना सकती हैं।

स्लीक लो बन मौनी रॉय का सिग्नेचर हेयरस्टाइल बन चुका है। यह स्टाइल न केवल क्लासी दिखता है बल्कि गर्मियों की शादी के लिए भी एकदम परफेक्ट है।

यह हेयरस्टाइल आपके चेहरे को हाईलाइट करता है और ज्वेलरी को भी खूबसूरती से उभारता है। अगर आप सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो ये स्टाइल ज़रूर ट्राय करें।

Alia से Kareena तक: Red saree looks जो आपको भी ट्राय करने चाहिए

इस लो बन हेयरस्टाइल में आप रियल या आर्टिफिशियल गुलाब के फूल ऐड कर सकती हैं। इससे आपके लुक में एक ट्रेडिशनल टच आ जाएगा और आप रॉयल दुल्हन की तरह नजर आएंगी। रेड, व्हाइट या पिंक गुलाब आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

अगर आप खुले बालों का लुक पसंद करती हैं, तो मौनी रॉय के सॉफ्ट कर्ल्स या वेवी ओपन हेयर स्टाइल्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।

मौनी अक्सर अपने बालों को वेव्स में सेट करती हैं और उन्हें साइड पार्ट या मिडिल पार्ट करके कंप्लीट करती हैं। ये हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल और मॉडर्न आउटफिट्स दोनों पर बहुत ही अच्छा लगता है।

साथ ही, आप मौनी की तरह मांग टीका या पासा ऐड करके अपने हेयरस्टाइल को और ग्रेसफुल बना सकती हैं। इससे आपको एक रॉयल ब्राइडल टच मिलेगा।

शादी या किसी खास फंक्शन में अगर आप स्टाइलिश और एलीगेंट दिखना चाहती हैं, तो मौनी रॉय के ये हेयरस्टाइल्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये ना सिर्फ ट्रेंड में हैं, बल्कि हर तरह की ड्रेस और चेहरे की शेप पर सूट भी करते हैं।

तो अब इंतज़ार किस बात का? मौनी रॉय से इंस्पिरेशन लें और अपनी शादी के दिन बनें सबसे खूबसूरत दुल्हन

Advertisement
Next Article