नोएडा से सामने आया गाजियाबाद जैसा Video, लिफ्ट में मालिक के साथ जा रहे कुत्ते ने युवक को काटा
नोएडा के इस वीडियो में एक युवक लिफ्ट से निकल ही रहा होता है, तभी कुत्ता उस पर हमला कर देता है। घटना नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित अपैक्स सोसायटी की 15 से 20 दिन पुरानी है।
02:04 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली से सटे नोएडा से गाजियाबाद जैसा कुत्ते के काटने का (डॉग बाईट) वीडियो सामने आया है। नोएडा के इस वीडियो में एक युवक लिफ्ट से निकल ही रहा होता है, तभी कुत्ता उस पर हमला कर देता है। घटना नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित अपैक्स सोसायटी की 15 से 20 दिन पुरानी है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि अपैक्स सोसायटी के पास के ही मेडिकल स्टोर का एक डिलीवरी बॉय, सोसाइटी के एक टावर में दवाइयां देने गया था, उसी दौरान लिफ्ट में एक युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ मौजूद था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट का दरवाजा खुलने पर जब डिलीवरी बॉय बाहर निकलने लगा तो कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कुत्ते के काटने के बाद डिलीवरी बॉय ने हंगामा किया, लेकिन कुत्ते के मालिक ने बातचीत कर मामले को सुलझा लिया। इसके साथ ही कुत्ते के मालिक ने घायल डिलीवरी बॉय को इलाज के लिए पैसे भी दिए। जिसके बाद मामला शांत हो गया।
गाजियाबाद से सामने आया था Dog Bite का Video
दरअसल, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक महिला अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट मौजूद थी। वहीं लिफ्ट में एक बच्चा भी था, जिसपर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के बाद बच्चा दर्द से कराह रहा था। लेकिन कुत्ते की मालिक महिला ने दर्द से कराहते बच्चे का हाल तक नहीं जाना।
जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो महिला की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। घटना के बाद बच्चे ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने गाजियाबाद के नंद ग्राम पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने धारा 298 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।
Advertisement