डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से कोविड-19 को लेकर राहत विधेयक पारित करने का किया आह्वान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से कोविड-19 को लेकर एक बड़े पैमाने के राहत विधेयक पारित करने का आह्वान किया है क्योंकि देश में लगातार पुष्ट मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
01:17 PM Nov 15, 2020 IST | Desk Team
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से कोविड-19 को लेकर एक बड़े पैमाने के राहत विधेयक पारित करने का आह्वान किया है क्योंकि देश में लगातार पुष्ट मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को ट्रंप के एक ट्वीट के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “सदन को अब एक कोविड राहत विधेयक पर विचार करना चाहिए। इसमें डेमोकेट्ऱ्स के भी समर्थन की आवश्यकता है। यह बड़े पैमाने पर और केंद्रित होना चाहिए। इसे पारित करें।”
Advertisement
12 नवंबर को अमेरिका में कोरोना के लगभग 200,000 मामले दर्ज किए गए और इसी के मद्देनजर ट्रंप का यह बयान सामने आया है। अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पोलोसी ने भी 13 नवंबर को मामलों की संख्या में इस वृद्धि को ‘रेड अलर्ट’ करार दिया और कहा कि इस पर सभी को आगे आकर विचार करने की आवश्यकता है।
बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन
Advertisement