अमेरिका में बर्बादी! ट्रंप के टैरिफ को गलत बताने पर मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला
Donald Trump: अमेरिकी टैरिफ को लेकर पिछले कई महीनों से तमाम देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच अमेरिकी कोर्ट की तरफ से राहतभरी एक खबर सामने आई है। बताते चले कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार अपने लगाए टैरिफ को सही ठहराते हुए कहा कि इस टैरिफ से देश और सेना की ताकत बढ़ेगी। अमेरिकी कोर्ट ने टैरिफ को अवैध बताया था, लेकिन इस मामले को लेकर ट्रंप ने अदालत के फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ के बिना अमेरिका पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
Trump ने बताया बर्बादी

इस मामले में ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "अगर टैरिफ नहीं होता तो हम खबरों डॉलर जमा नहीं कर पाते, अगर ऐसा नहीं करते तो देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाता और यहां की सेना पूरी तरह से कमजोर हो जाती।"
India पर कितना टैरिफ लगा है?
हालांकि, ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत पर और 25 फीसदी टैरिफ लगाया। मतलब 50 फीसदी टैरिफ भारत पर अमेरिकी की तरफ से लगाया गया। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूएस कोर्ट के फैसले की आलोचना की है और अपने निंर्णय को सही बताया है।
US Court का फैसला और टैरिफ विवाद

अमेरिकी अदालत ने टैरिफ को अवैध ठहराते हुए कहा कि राष्ट्रपति के पास इतने व्यापक और अनिश्चित काल तक टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि, अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि टैरिफ 14 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी अदालत के फैसले पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था, "अदालत ने टैरिफ हटाने का जो निर्णय लिया है, वह गलत है। लेकिन उन्हें पता है कि आखिरकार जीत अमेरिका की ही होगी। अगर टैरिफ हटा दिए गए, तो देश गंभीर संकट में पड़ जाएगा।"
India-US Relationship (कैसा है भारत-अमेरिका का संबंध?)

टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति जताई थी और इस मुद्दे पर कई बार सार्वजनिक रूप से बयान भी दिए। इसके जवाब में ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। बावजूद इसके, भारत ने अपनी स्थिति पर मजबूती से कायम रहते हुए अमेरिका के दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें :ट्रंप को बदलना होगा अपना फैसला! Tariff मुद्दे पर अमेरिकी कोर्ट ने Trump को लगाई फटकार
अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आयात पर टैरिफ (शुल्क) लगाने का कानूनी अधिकार नहीं है। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि ट्रंप द्वारा लगाए गए अधिकतर टैरिफ गैरकानूनी हैं। यह फैसला ट्रंप की उस नीति को बड़ा झटका देता है जिसमें उन्होंने टैरिफ को विदेशी व्यापार नीति का अहम हिस्सा बनाया था।
US Tariff News: टैरिफ अभी भी लागू रहेंगे
हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि ये टैरिफ 14 अक्टूबर तक लागू रहेंगे ताकि ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके। इसका मतलब है कि फिलहाल टैरिफ में कोई बदलाव नहीं होगा। ट्रंप प्रशासन अब इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।
Donald Trump की प्रतिक्रिया
कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय पक्षपाती है और गलती से लिया गया है। ट्रंप ने लिखा कि सभी टैरिफ अब भी लागू हैं और अगर इन्हें हटा दिया गया तो यह अमेरिका के लिए एक बड़ी आपदा होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका यह कानूनी लड़ाई जीत जाएगा आगे पढ़ें