टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

डोरिच का शतक, वेस्टइंडीज ने 414 रन पर घोषित की पहली पारी

NULL

01:58 PM Jun 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

पोर्ट आफ स्पेन :  शेन डोरिच के दूसरे टेस्ट शतक से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी आठ विकेट पर 414 रन पर घोषित की। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से स्टंप तक श्रीलंका के 31 रन पर तीन विकेट झटक लिये। कप्तान दिनेश चांदीमल और रोशन सिल्वा क्रीज पर मौजूद थे। वेस्टइंडीज के लिये केमार रोच, शैनोन गैब्रियल और कप्तान जेसन  होल्डर ने एक एक विकेट झटका। होल्डर ने पहले गैब्रियल की गेंद पर थर्ड स्लिप में सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस का शानदार कैच लपका लेकिन फिर इसी जगह एंजेलो मैथ्यूज का कैच छोड़ दिया।

Advertisement

लेकिन श्रीलंका के पूर्व कप्तान मैथ्यूज इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और होल्डर ने उनका विकेट अपने नाम किया। थर्ड स्लिप में खड़े रोस्टन चेज ने नीचे बैठकर उनका कैच लपका। यह अंतिम सत्र का यह आखिरी ओवर रहा। रोच ने श्रीलंकाई पारी के शुरूआती ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा को पहली गेंद पर आउट किया था। वहीं डोरिच के नाबाद 125 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया। उन्होंने छह घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 325 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाये। उन्होंने देवेंद्र बीशू (40) ने सातवें विकेट के लिये 102 रन और फिर आठवें विकेट के लिये रोच (39) के साथ 75 रन की भागीदारी निभायी।

 

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article