Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डोटासरा का बड़ा बयान, किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें अपमानित कर रही है मोदी सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किसानों की कर्जमाफी को लेकर राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्ज माफ करने के राजस्थान सरकार के प्रस्ताव मंजूरी नहीं दी है और वह किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें अपमानि

01:39 AM Sep 11, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किसानों की कर्जमाफी को लेकर राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्ज माफ करने के राजस्थान सरकार के प्रस्ताव मंजूरी नहीं दी है और वह किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें अपमानि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किसानों की कर्जमाफी को लेकर राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधे जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्ज माफ करने के राजस्थान सरकार के प्रस्ताव मंजूरी नहीं दी है और वह किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें अपमानित कर रही है।
Advertisement
डोटासरा ने साधा शाह पर निशाना 
उल्लेखनीय है कि शाह ने शनिवार को जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में किसानों को कर्जमाफी सहित अनेक चुनावी मुद्दों को लेकर राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। शाह ने कहा था, ‘‘कांग्रेस सिर्फ वादे कर सकती है, उन्हें पूरा नहीं कर सकती। कांग्रेस सरकार विकास का काम नहीं कर सकती। वह सड़कें नहीं बना सकती, बिजली नहीं दे सकती, रोजगार नहीं दे सकती है। कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर सकती है।’’ इसके जवाब में डोटासरा ने शनिवार रात जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी ने किसान कर्जमाफी का वादा किया और सरकार में आने के तीसरे दिन ही वादे को निभाया और सहकारी बैंकों से करीब 21 लाख किसानों की 8000 करोड़ रुपये की कर्जमाफी की।’’
डोटासरा के केन्द्र पर आरोप 
किसान कर्ज माफी के मामले में केन्द्र पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए केन्द्र सरकार को कई दफा ‘वन टाइम सेटलमेंट’ के लिए पत्र लिखे परन्तु वहां से कोई जवाब नहीं आया। वह सरकार तो बड़े पूंजीपतियों के कर्जमाफ करने में व्यस्त रहती है इसलिए किसानों की ओर ध्यान नहीं गया होगा। केन्द्र सरकार के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्जमाफ करने के राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को तीन साल बीत जाने के बाद भी मंजूरी नहीं मिली है।’’ कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘केन्द्र सरकार के ये राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान समेत तमाम प्रदेशों में किसानों की भूमि नीलाम करने का कार्य करते हैं परन्तु मोदी सरकार किसानों को राहत देने की बजाय उन्हें अपमानित करने का कार्य कर रही है।’’
नौकरियों को लेकर कही यह बड़ी बात 
डोटासरा ने कहा, ‘‘अमित शाह जी ने नौकरियों की बात की। पहले तो वह बताएं कि जो 2 करोड़ नौकरी हर साल देने की बात की थी उसमें से कितनी नौकरी वो दे चुके हैं।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘राज्‍य की कांग्रेस सरकार ने अब तक 1 लाख 31 हजार 363 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसके अलावा 1 लाख 23 हजार 197 पदों पर भर्ती की जा रही है तथा 2022-23 की घोषणा के मुताबिक 1 लाख अतिरिक्त पदों पर भर्तियां होंगी।’’
Advertisement
Next Article