इस खतरनाक विडियो को 5 Sec देखना भी है बेहद मुश्किल,अब इसे मिले 10 लाख से अधिक व्यूज
आपने अक्सर चूजों और पक्षियों को अंडे से बाहर निकलते हुए देखा होगा,लेकिन कभी मकड़ी के बच्चों को अंडों से बाहर आते हुए देखा है क्या?
11:49 AM Oct 17, 2019 IST | Desk Team
आपने अक्सर चूजों और पक्षियों को अंडे से बाहर निकलते हुए देखा होगा,लेकिन कभी मकड़ी के बच्चों को अंडों से बाहर आते हुए देखा है क्या? हम यह सवाल आपसे इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हाल ही में इंटरनेट पर इस तरह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एग केस है जिसमें मकड़ी के अंडे हैं। जब इस केस को खेलकर देखा तब इसमें से खूब सारी नन्हीं मकडिय़ां देखने को मिली। सुनने में भले ही आपको सब कुछ नॉर्मल सा लग रहा हो,मगर हम आपको यह पहले से ही बता रहे हैं कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को कताई न देखें।
Advertisement
चलो हो सके तो देख लीजिए कोशिश करके…
बीते हफ्ते 10 अक्टूबर के दिन इस वीडियो को फेसबुक पेज पर Australian Reptile Park ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस वीडियो को कमजोर दिलवालें नहीं देखें।
वीडियो की शुरूआत काफी नॉर्मल सी लगती है,मगर जैसे ही अंडों का केस खुलता है। वैसे ही मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है। क्योंकि इस केस में से ढेर सारी नन्हीं मकडिय़ों का गुछा बाहर निकलता है। बता दें कि चेतावनी देने के बाद भी खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस दिल दहला देने वाले वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोग शेयर भी कर चुके हैं। वहीं वीडियो पर 3 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं।
Advertisement