W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

DPL 2025: Nitish Rana के तूफानी शतक के बाद Digvesh Rathi से हुई गंभीर भिड़ंत

09:30 AM Aug 30, 2025 IST | Juhi Singh
dpl 2025  nitish rana के तूफानी शतक के बाद digvesh rathi से हुई गंभीर भिड़ंत
Adani Delhi Premier League T20 Season 2 Eliminator played between West Delhi Lions and South Delhi Superstarz at Shri Arun Jaitley Cricket Stadium, New Delhi on 29 Aug 2025 © Adimazes/DelhiPremierLeagueT20

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा ने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा अरुण जेटली स्टेडियम गूंज उठा। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ राणा ने महज 42 गेंदों पर शतक ठोक दिया और अपनी टीम को क्वालिफायर-2 में जगह दिला दी। उनकी इस पारी में गगनचुंबी छक्कों की बरसात देखने को मिली। राणा ने 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अनमोल शर्मा (55 रन), कप्तान तेजस्वी दहिया (60 रन) और सुमित माथुर (नाबाद 48 रन) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं।

नितीश और दिग्वेश राठी के बीच हुई लड़ाई

हालांकि जवाब में उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने नीतीश राणा के आक्रामक अंदाज के दम पर मुकाबला पूरी तरह एकतरफा कर दिया। राणा ने आते ही साउथ दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 17 गेंद शेष रहते टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। उनके साथ विकेटकीपर क्रिस यादव ने 31 रन और मयंक गोसाईं ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। मैच के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश राणा और साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी की भिड़ंत की रही। हुआ यूं कि राणा ने दिग्वेश के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए। इससे नाराज होकर राठी अगली गेंद डालने आए, लेकिन गेंद हाथ से छोड़ी ही नहीं। इसके बाद नीतीश पीछे हट गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरम बहस शुरू हो गई।

 

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि नीतीश ने गुस्से में बल्ला तक उठा दिया। हालांकि अंपायरों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिग्वेश राठी के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपने 2 ओवर में ही 39 रन लुटा दिए और इसके बाद कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी से हटा लिया। इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। टीम का आत्मविश्वास नीतीश राणा की धमाकेदार पारी से सातवें आसमान पर है। वहीं, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Also Read: Irfan Pathan ने Kohli और Rohit के 2027 ODI World Cup में Future पर रखी राय

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×