टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Drashti Dhami के घर गूंजी किलकारी, शादी के 9 साल बाद मां बनीं टीवी की 'मधुबाला'

दृष्टि धामी मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने आज एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने पोस्ट करके खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई जिसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है.

05:36 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Dahiya

दृष्टि धामी मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने आज एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने पोस्ट करके खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई जिसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है.

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने आज (22 अक्टूबर 2024) को एक बेटी को जन्म दिया है. दृष्टि ने पोस्ट करके खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई है. ऐसे में एक्ट्रेस को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. दृष्टि धामी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक क्लिप शेयर की है. इसमें लिखा है- सीधे जन्नत से हमारे दिल में, एक पूरी नहीं जिंदगी, एक पूरी नई शुरुआत. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘वो यहां आ गई है.’

Advertisement

सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को बधाई

‘मधुबाला’ एक्ट्रेस दृष्टि धामी के मां बनने पर ना सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनीता राज ने लिखा- ‘वो आपकी और नीरज की परी है. गुरुजी आपके परिवार को हमेशा अनंत खुशियां दें. ढेर सारा प्यार.’ शक्ति अरोड़ा ने लिखा- ‘बधाई.’ पूजा गौर ने लिखा- ‘बधाई, आपको बहुत सारा प्यार.’ इसके अलावा किश्वर मर्चेंट, मौनी रॉय, सुरभि ज्योती समेत कई स्टार्स ने दृष्टि को मां बनने की बधाई दी है.

शादी के 9 साल बाद मां बनीं दृष्टि धामी

हाल ही में दृष्टि धामी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कहती हैं- 41 हफ्ते हो गए, अब भी बेबी नहीं आया. बेबी अब मुझे वाकई में तंग कर रहा है. रचेल वाइब्स. बता दें कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी की थी. कपल शादी के नौ साल बाद पहली बार पेरेंट्स बना है.

दृष्टि धामी का करियर

दृष्टि धामी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे सिलसिले बदलते रिश्तों का, मधुबाला, गीत, एक था राजा एक थी रानी और परदेस में है दिल मेरा जैसे शोज का हिस्सा रहीं.

Advertisement
Next Article