For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 Hours Drive कर Vaibhav Suryavanshi से मिलने आई Fan Girls

01:22 PM Jul 10, 2025 IST | Anjali Maikhuri
6 hours drive कर vaibhav suryavanshi से मिलने आई fan girls

चौदह साल के Vaibhav Suryavanshi की बैटिंग तो कमाल की है ही, लेकिन उनका एक फैन-मोमेंट हर किसी का दिल छू गया है। IPL 2025 में Rajasthan Royals ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा, और वह IPL में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। उसके बाद इंडिया U19 टीम में उनका जलवा इंग्लैंड के खिलाफ भी कम नहीं रहा—उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक लगाया जिसे Youth ODI इतिहास में सबसे तेज माना जा रहा है ।

लेकिन असली दिलफेरी रही वह बात जब दो लड़कियाँ—Aanya और Riva—Vaibhav की बल्लेबाज़ी के लिए नहीं, बल्कि खुद Vaibhav से मिलने के लिए छह घंटे ड्राइव करके Worcester पहुंचीं । पिंक Rajasthan Royals की जर्सी पहने ये दोनों लड़कियाँ केवल Vaibhav की एक तस्वीर लेने आई थीं, और यह पल RR के X अकाउंट पर वायरल हो गया ।

 

Image Source: Social Media

Rajasthan Royals ने उस मीट-अप की तस्वीर और कैप्शन शेयर किया:

“Proof why we have the best fans. Drove for 6 hours to Worcester. Wore their Pink. Cheered for Vaibhav & Team India. Anaya and Riva, as old as Vaibhav himself, had a day to remember.”

यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक यूज़र ने लिखा, “This is not a boy, it is a complete era,” यानी Vaibhav सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक युग हैं ।

Vaibhav की यह बैटिंग और फैन फॉलोइंग इंग्लैंड दौरे में और भी चमकी। उन्होंने India U19 बनाम England U19 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया—तीन अंकों की बढ़त बनाई और Youth ODI सीरीज़ जीतने में मदद की । साथ ही, IPL में उनकी 35 गेंदों की तेज़ शतक वाली पारी ने उन्हें सोशल मीडिया में “fearless,” “exceptional,” और “बिहार के लाल” जैसे तमाम प्रशंसा भरे टैग्स दिलाए ।

लेकिन उन लड़कियों की छह घंटे की वे लम्बी यात्रा, जिसमें उन्होंने खुद को हीरो समझा—Vaibhav से मुलाकात, फोटो क्लिक और खुद को प्रेरित महसूस किया—वह दर्शाता है कि Vaibhav ने कम उम्र में ही दिलों में एक खास जगह बना ली है। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसमें युवाओं की सपोर्ट और सम्मान की झलक मिलती है।

Vaibhav का अगला इलिमिनेशन Youth Test सीरीज़ है, जो 12 जुलाई से England में शुरू हो रही है । अगर वह अपनी मौजूदा फॉर्म बरकरार रखते हैं, तो यह फैन फॉलोइंग और बढ़ेगी और हो सकता है कि अगली मुलाकात और भी शानदार बने।

इसी युवा इंग्लिश दौरे के दौरान यह दिल छू गई घटना बार-बार सोशल मीडिया पर याद की जा रही है—यह दिखाती है कि जब कोई टैलेंट और स्किल फ्यूज़ होता है, तो उसकी पहुंच और पहचान सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहती, बल्कि कई दिलों तक जाती है ड्राइव करके, पिंक जर्सी पहनकर, सिर्फ तस्वीर और मुलाकात के लिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×