असम में UP की गाड़ी से 15 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार
असम के कार्बी आंगलोंग जिले से शनिवार को 15 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ मॉरफीन (Morphine) जब्त किया गया और 2 लोगों को अरेस्ट किया गया।
03:50 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
असम के कार्बी आंगलोंग जिले से शनिवार को 15 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ मॉरफीन (Morphine) जब्त किया गया और 2 लोगों को अरेस्ट किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए दिलाई में एक जांच चौकी स्थापित की गई। उन्होंने कहा, पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे, मणिपुर से आ रहे उत्तर प्रदेश की पंजीकरण संख्या वाले एक वाहन को रोका गया।
मणिपुर के रहने वाले दो लोग गिरफ्तार
वाहन की गहन तलाशी के बाद, वाहन के पिछले हिस्से में छिपाया हुआ लगभग 4 किलोग्राम मॉरफीन बरामद किया गया।अधिकारी ने कहा कि इस नशीले पदार्थ की बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इस सिलसिले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। दोनों मणिपुर के रहने वाले हैं।’’
Advertisement
Advertisement