दुबई की युवती ने पाक क्रिकेटर शादाब खान पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए शेयर किए स्क्रीनशॉट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के ऊपर लड़की ने उसे धोखा देने और निजी तस्वीरों को लीक करने का गंभीर आराेप लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी शादाब खान
07:10 AM Feb 12, 2020 IST | Desk Team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी के ऊपर लड़की ने उसे धोखा देने और निजी तस्वीरों को लीक करने का गंभीर आराेप लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी शादाब खान की हम बात कर रहे हैं जिस पर दुबई की एक लड़की ने यह आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही लड़की ने सोशल मीडिया पर शादाब के साथ अपनी कुछ चैट्स और तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शादाब खान पर दुबई की अशरीना साफिया ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर साफिया ने शादाब खान के साथ कुछ तस्वीरें,वीडियो और एक लंबा बयान पोस्ट किया है। अपने बयान में अशरीना ने लिखा है किस तरह से उन्हें शादाब ने अप्रोच किया और अब उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने धमकी उसने दी है।
अशरीना ने अपने बयान में कहा कि शादाब ने धमकी उसे दी है कि अगर उसने दोनों के रिलेशनशिप की बात सार्वजनिक की तो वह अशरीना की निजी तस्वरीरों को सोशल मीडिया पर तीक कर देगा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महिलाओं को गुमराह करने का आरोप किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा है। इससे पहले कई महिलाओं को चीट करने का आरोप पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर इमाम उल हक पर लगाया गया था। उस समय सोशल मीडिया पर इमाम उल हक की कई महिलाओं के साथ चैटिंग वायरल हो गई थी।
अब शादाब खान इस मामले में फंस चुके हैं। शादाब खान का पर्दाफाश अब अशरीना साफिया ने कर दिया है। बता दें कि अशरीना साफिया ने दावा करते हुए कहा है कि उसकी मुलाकात साल 2019 में शादाब खान से हुई थी और दोनों करीबी दोस्त मार्च 2019 तक बन गए।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 पिछले साल इंग्लैंड में खेला गया जिस दौरान उनका रिश्ता गहरा हुआ। इतना ही नहीं शादाब खान के साथ कई देशों के दौरों पर जाने की बात भी अशरीना ने कही है।
Advertisement