उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और आगामी उपचुनाव के कारण पुलिस विभाग की सभी छुट्टियां हुई रद्द
आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावों के दौरान राज्य में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है।
12:47 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश में अभी निकाय चुनाव के लिये कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन निकाय चुनाव जनवरी के पहले हफ्ते तक संपन्न होना सुनिश्चित है। ऐसे में सरकार और संबंधित विभाग इसकी जोरदार तैयारियों में जुटे हुए हैं। निकाय चुनाव को छोड़ यूपी में उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में वोटिंग होनी है।
आगामी उपचुनाव और निकाय चुनावों के दौरान राज्य में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द करने की घोषणा की है। राज्य निर्वाचन आयोग को आठ जनवरी से पहले निकाय चुनाव कराने हैं। उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर इन दिनों प्रचार अभियान चल रहा है।
सुरक्षाकर्मियों की जरूरत को देखते हुए उठाया गया कदम
5 दिसंबर को इसके लिये वोटिंग होनी है। नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाली अधिसूचना भले ही अभी इंतजार में हो, लेकिन इसके लिए भी तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो चुकी है। उपचुनाव समेत निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यूपी में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की जरूरत को देखते हुए सरकार ने पुलिस विभाग की सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया है।
होने वाला है अनुपूरक बजट पेश
बता दें कि पांच दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु होने वाला है, जिसमे सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। अगर आपको नहीं पता कि अनुपूरक बजट क्या होता है तो हम आपको बता दें कि, अनुपूरक बजट वह बजट होता है जहां किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई धनराशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकारें वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही अनुपूरक बजट ले आती हैं.
Advertisement
Advertisement

Join Channel