Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्पेन टूरिज्म को बढ़ावा देेने की वजह से वहां के कॉलेज में कोर्स का हिस्सा बनी बॉलीवुड की ये फिल्म

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को स्पेन में मार्केटिंग मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है । इस कोर्स में स्पेन को एक प्रोडक्ट के रूप में दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि किस तरह से इस फिल्म ने स्पेन के टूरिज्म को बढ़ाने में काफी मदद की।

04:15 PM Jul 17, 2022 IST | Desk Team

फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को स्पेन में मार्केटिंग मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है । इस कोर्स में स्पेन को एक प्रोडक्ट के रूप में दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि किस तरह से इस फिल्म ने स्पेन के टूरिज्म को बढ़ाने में काफी मदद की।

दोस्ती , ट्रैवल और जिदंगी
यह शब्द सुनकर जिस बॉलीवुड फिल्म का नाम जहन में आता है, उस फिल्म का नाम है
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। दोस्तों की जिंदगी में क्या अहमियत होती है और जब उन दोस्तों संग एक लंबी छुटटी पर निकल जाओ तो जिंदगी को देखने का नजरिया किस तरह से बदल जाता है। बस कुछ
इन्हीं बातों को दर्शाती हुई
जोया अख्तर की यह फिल्म है जिंदगी ना मिलेगी दोबाराइस फिल्म को रिलीज हुए कई साल बीत चुके है लेकिन आज दोबारा
से इस फिल्म के चर्चे हो रहे है।

Advertisement

 साल 2011 में
रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में ऋतिक रोशन
, अभय देओल, फरहान अख्तर,
कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिका में
नजर आए थे। यह फिल्म तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो अपनी जिदंगी अपने अपने तरीके
से जी रहे होते है और अचानक से प्लान बनता है स्पेन जाने का।  तीनों एक लंबी छुटटी
बिताने अपने अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर स्पेन निकल जाते है जहां जिंदगी को देखने और
समझने का नजरिया ही बदल जाता है।

 इस फिल्म को यंग
और शहरी ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन में हुई।
फिल्म में स्पेन की कई खूबसूरत जगहों को दिखाया गया जिस वजह से लोगों को भी स्पेन
की कई जगहों को फिल्म के जरिए देखने का मौका मिला । फिल्म
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के चर्चे इतने सालों बाद इसलिए हो रहे है क्योंकि फिल्म को स्पेन के एक कॉलेज में एक कोर्स में शामिल किया गया
है ।

 

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को स्पेन में मार्केटिंग
मैनेजमेंट में एक कोर्स के लिए केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है । इस कोर्स
में स्पेन को एक प्रोडक्ट के रूप में दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि किस
तरह से इस फिल्म ने स्पेन के टूरिज्म को बढ़ाने में काफी मदद की। फिल्म ने
स्पेन के कई जगहों , वहां के खाने और स्पेन में मनाए जाने वाले पारंपरिक त्यौहारों के बारे में लोगों को बताया जिससे स्पेन के टूरिज्म को काफी लाभ मिला ।

 फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का इस तरह से स्पेन के क़ॉलेज में कोर्स में शामिल किया जाना बॉलीवुड
इंडस्ट्री समेत पूरे देश के लिए गर्व की बात है ।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी जोया अख्तर की निर्देशित
फिल्म को हर तरह के लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म के कैरेक्टर्स और स्ट्रोरी
से लोगों ने अपने आप को काफी रिलेट किय़ा और शायद इसी वजह से दोस्ती और जिंदगी पर बनी फिल्मों
की बात जब भी होगी , तो फिल्म
जिंदगी ना मिलेगी
दोबारा
को जरूर याद किया जाएगा ।

Advertisement
Next Article