Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिका-चीन में व्यापार युद्ध के चलते शेयर बाजार धड़ाम

NULL

09:05 AM Mar 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बिकवाली दबाव से 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर शुल्क लगाने की घोषणा की है जिससे व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। इस घटनाक्रम के बीच वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट आई, जिसका असर यहां भी दिखाई दिया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 409.73 अंक या 1.24 प्रतिशत के नुकसान से पांच महीने के निचले स्तर 32,596.54 अंक पर आ गया।

इससे पहले पिछले साल 23 अक्तूबर को सेंसेक्स इस स्तर से नीचे बंद हुआ था। निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आया। निफ्टी 116.70 अंक या 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 9,998.05 अंक पर आ गया। इसका भी यह पांच महीने का निचला स्तर है। इससे पहले पिछले साल 11 अक्तूबर को निफ्टी इस स्तर से नीचे 9,984.80 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों में आई गिरावट से निवेशकों की 1.57 लाख करोड़ की पूंजी डूब गई।

यह लगातार चौथा सप्ताह रहा जबकि साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स नीचे आया है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 579.46 अंक या 1.75 प्रतिशत कानुकसान हुआ है। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 197.10 अंक या 1.93 प्रतिशत नीचे रहा। एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक, एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर 3.87 प्रतिशत तक नीचे आए।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article