सुहागरात मनाकर भाग रही थी दुल्हन, छत से कूदी और टूट गए दोनों पैर, मामला जानकर होश उड़ जाएंगे
Dulha-Dulhan News: आपने ऐसी दुल्हनों की खबरें तो बहुत सुनी होगा जो अपनी पति को छोड़ कर भाग जाती हैं। लेकिन राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन को घर से भागना बहुत भारी पड़ गया। जोधपुर में शादी करके आई बिहार की लड़की ने अपनी सुहागरात के दिन ही बड़ी कांड कर दिया। मामला बनाड़ थाना क्षेत्र का है। यहां भरत नाम का युवक सुमन नाम की लड़की से शादी की थी। सुमन सुहागरात मनाकर अपने पति को कमरे में बंद कर भाग रही थी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि बेचारी भागने लायक ही नहीं बची।
Dulha-Dulhan News: छत से कूदी और तुड़वा लिए पैर
उसने एक युवक से शादी कर ली। शादी की रात के दो दिन बाद, जब दूल्हे को उसका राज पता चला, तो दुल्हन ने उसे कमरे में बंद कर दिया। वह वहाँ से भागने लगी। दुल्हन ने अपनी साड़ी की रस्सी बनाई। उसे बालकनी से बाँधा, फिर जैसे ही वह साड़ी के सहारे कूदी, उसके दोनों पैर टूट गए। इस तरह चालाक दुल्हन पुलिस की गिरफ्त में आ गई। अस्पताल में उसने फिर पुलिस को अपने पूरे गिरोह के बारे में बताया, जो शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता है।

Dulha-Dulhan News: 300000 में हुआ शादी का सौदा
पीड़ित भरत ने पुलिस को बताया कि, मेरी शादी नहीं हो रही थी। 27 जून को मेरे पिता के परिचित नंदकिशोर सोनी ने मुझे फोन पर भरोसा दिलाया और कहा कि वह मेरी शादी एक अच्छी लड़की से करवा देगा। उन्होंने बिहार की एक 23 साल की सुमन लड़की से शादी तय कर दी। संदीप शर्मा और रवि नाम के दो परिचितों ने हमें बताया गया कि इसके लिए आपको तीन लाख रुपये देने होंगे। क्योंकि इस शादी में इतना खर्च आएगा। भरत ने बताया- हमने 170000 रुपये नकद और 130000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। बाद में आर्य समाज मंदिर में सुमन से मेरी शादी हुई। लेकिन 2 दिन बाद मुझे सुमन की असलियत पता चली कि वो एक लुटेरी दुल्हन है। इसी बात पर हम झगड़ रहे थे, तभी सुमन ने मुझे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने साड़ी का फंदा बनाकर बालकनी से कूद गई और उसके पैर टूट गए।

Dulha-Dulhan News: शादीशुदा थी सुमन
सुमन को अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन यहाँ भी उसकी चालाकी कम नहीं हुई। सुमन पांडे के अस्पताल में भर्ती होने के बाद, वो बार-बार अपने पिता का नाम बदलने लगी। ऐसे में जाँच करने पर पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। शादी के समय उसने कोर्ट और आर्य समाज में जो दस्तावेज़ जमा किए थे, उनमें उसने खुद को अविवाहित बताया था और सभी दस्तावेज़ झूठे थे। तब इस गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ।
ये भी पढ़ें- सोनम-मुस्कान से भी आगे निकली ठेले वाली, यूट्यूब पर देखकर पति के कान में डाली ये खतरनाक चीज