Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

संसद में हेल्थ पॉलिसी चर्चा के दौरान महिला सांसद ई-सिगरेट के साथ कैमरे में कैद

हेल्थ पॉलिसी चर्चा के बीच महिला सांसद ई-सिगरेट के साथ नजर आईं

12:16 PM Dec 21, 2024 IST | Rahul Kumar

हेल्थ पॉलिसी चर्चा के बीच महिला सांसद ई-सिगरेट के साथ नजर आईं

अगर किसी देश की संसद में स्वास्थ्य पर चर्चा हो रहीं रही हो और वहां की महिला सांसद सदन में ही सिगरेट पी रही हो, तब आप समझ सकते हैं कि चर्चा कितनी गंभीर होगी , जबकि किसी भी देश में हेल्थ के मुद्दे कितने प्राथमिक होते हैं। ऐसा ही मामला कोलंबिया की संसद का सामने आया हैं जो दुनिया भर में सोशल मिडिया पर वायरल हैं।

कोलंबिया की संसद में 17 दिसंबर को स्वास्थय पर चर्चा

स्वास्थ्य किसी भी देश के लिए अहम मुद्दा होता हैं, यदि किसी देश की संसद में ही धूम्रपान या सिगरेट पी रहा हो तब उसका असर किसी भी देश की जनता पर पड़ेगा ये बहस का विषय हैं। दरअसल कोलंबिया की संसद में 17 दिसंबर को स्वास्थय पर चर्चा हो रही थी उसी दौरान कोलंबिया की ग्रीन एलायंस पार्टी की सांसद कैथी जुविनाओ वेपिंग (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पीते हुए) कैमरे की नजर में आ गई।

वायरल विडिओ में कैथी जुविनाओ सीट पर छुपती नजर आती हैं जिसमें वह वेप को जल्दी से छिपा रही हैं,जानकारी के लिए बता दें की कोलंबिया के सरकारी बिल्डिंगों में धूम्रपान पर कड़ी पावबन्दी हैं। वायरल विडिओ के बाद जुविनाओ ने सोशल मिडिया खाता X पर माफ़ी मांगते हुए उन्होंने कहा की ये घटना अब दुबारा नहीं होगी और सदन में कोलंबिया के नागरिकों के लिए लड़ती रहूंगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article