Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

E-Shram Card योजना से जुड़ चुके हैं 27.28 करोड़ लोग, अगर की है ये गलती तो नहीं मिलेगा पैसा

केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले असंगठित क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देशभर में अब तक करीब 27.28 करोड़ कार्ड इश्यू हो चुके हैं।

03:44 PM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले असंगठित क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत देशभर में अब तक करीब 27.28 करोड़ कार्ड इश्यू हो चुके हैं।

केंद्र सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card Scheme) से जुड़े लोगों को 500 रुपये की किश्त के अलावा 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर भी मिल रहा है। देश में अब तक इस स्कीम के तहत करीब 27.28 करोड़ ई-श्रम कार्ड इश्यू हो चुके हैं। सरकार ने कुछ समय पहले असंगठित क्षेत्र के कामगारों की मदद के लिए ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की थी।
Advertisement
आवेदन में गलती होने पर नहीं आएगी दूसरी किश्त
सरकार की इस योजना का उद्देश्य गरीब लोगों की जीवन व्यवस्था को सुधारना है। ऐसे में अगर आपने आवेदन के वक़्त कोई गलती की है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। आवेदन में गलती करने वाले कामगारों के खाते में दूसरी किश्त नहीं आएगी, इतना ही नहीं उनका कार्ड भी रद्द हो सकता है।
KYC नहीं हुई तो भी रुक जाएगा पैसा
इसके अलावा अगर आपके बैंक अकाउंट की केवाईसी नहीं हुई है, तो ऐसे में भी किश्त रुक सकती है। जिन लोगों के बैंक अकाउंट की केवाईसी नहीं हुई है, वे नुकसान उठाने से बचने के लिए जल्दी केवाईसी करवा लें। इसके लिए आपको अपने बैंक का ब्रांच में जाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी। इसके साथ ही बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। 
मकान बनाने में मिल रहा है फायदा
अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आपको इस योजना के तहत मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि भी प्रदान की जाएगी। वहीं, केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का सीधा लाभ भी ई-श्रम कार्डधारक को मिलेगा। श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे- मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, बच्चों को छात्रवृत्ति, आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ भी मिलता है। 
2 लाख रुपये तक का बीमा कवर 
अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आपको ‘पीएम सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। अगर किसी हादसे में कामगार की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति के विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलती है।
Advertisement
Next Article