Earthquake in Myanmar: म्यांमार में 4.7 तीव्रता से कांपी धरती, भारत के कई राज्यों में भी लगे भूकंप के झटके
Earthquake in Myanmar: म्यांमार में एक बार फिर सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से धरती कांपी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप मापा गया है। यह भूकंप 15 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे आफ्टरशॉक और सतह-स्तर पर कंपन की संभावना बढ़ जाती भारत के असम, मणिपुर और नागालैंड के राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
Earthquake in Myanmar: भूकंप का केंद्र
म्यांमार में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई थी। बता दें कि मणिपुर की सीमा के पास ही भूकंप का केंद्र था जिससे भारत के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटकों से किसी भी जान-माल के नुकसान की घटना नहीं हुई है।
Earthquake in India: भूकंप के झटके
म्यांमार मे आए भूकंप के बाद भारत के असम, मणिपुर और नागालैंड के राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बता दें कि मणिपुर की सीमा के पास ही भूकंप का केंद्र था और नागालैंड की सीमा भी मणिपुर से लगती है जिससे इन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake in Tibet: 3.3 तीव्रता का भूकंप
तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे बता दें कि तिब्बत में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किमी की उथली गहराई पर आया, जिससे इसके बाद के झटके आने की आशंका बनी हुई है। एनसीएस ने बताया कि अक्षांश: 30.19 एन, देशांतर: 95.23 ई, गहराई: 10 किमी, पर भूकंप के झटके लगे है।
ALSO READ: Trump Tariff: ट्रंप का नया टैरिफ बम, दवाओं पर 100%, ट्रक और फ़र्नीचर पर भी लगाया भारी टैरिफ