Rajasthan: जयपुर समेत कई जिलों में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Rajasthan: दिल्ली-NCR में तेज भूकंप के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सीकर, जयपुर समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए है। बता दें कि भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और सुबह 9:05 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। लगभग 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके से धरती कांपी।
राजस्थान में तीसरा भूकंप
राजस्थान में आज आया भूकंप अब तक का तीसरा भूंकप है। बता दें कि वर्ष 2025 में अभी तक राजस्थान में तीन बार भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। सबसे पहले फरवरी महीनें में राजस्थान के कई जिलों में भूकंप आया था। दूसरी बार भी फरवरी को 3.6 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए थे और आज राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
हरियाणा में भूकंप का केंद्र
आज सुबह-सुबह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बता दें कि भूकंप का केंद्र झज्जर में था और यह भूकंप लगभग 10 किलोमीटर नीचे आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रती 4.4 मापी गई थी।
घऱों से बाहर निकले लोग
आज सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। भूकंप से किसी भी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे।
ALSO READ: Earthquake: Delhi-NCR में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता दर्ज