Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इन तरीकों से आसानी से खाली करें G-Mail स्टोरेज, नहीं आएगी कोई दिक्कत

07:29 AM Dec 16, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

गूगल आपको ई-मेल के लिए 15GB का स्टोरेज देता है, जोकि आसानी सी भर जाता है।

Advertisement

ऐसे में आज हम आपको जीमेल की स्टोरेज खाली करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

जिससे न केवल आपका ई-मेल खाली होगा बल्कि आपको इससे काम में भी मदद मिलेगी।

सबसे पहले तो मेल खाली करने के लिए आप ई-मेल के सर्च बार में जाकर 5MB से ज्यादा स्टोरेज वाला मेल हटा दें अगर वह बहुत जरूरी न हो तो।

इसके बाद बड़े ईमेल हटाने के बाद ‘स्पैम’ और ‘देश’ फोल्डर को चेक करें और उन्हें परमानेंटली डिलीट कर दें।

जरूरत वाले अटैचमेंट को सेव कर लें और उसके बाद ईमेल डिलीट कर दें। या फिर Google Takeout की मदद से अटैचमेंट क्लीयर करें।

जीमेल की कैटेगरी में जाकर प्रमोशन और सोशल टैब ओपन करें और सभी गैरजरूरी मेल हटा दें।

इसके अलावा अटैचमेंट के साथ भेजे गए ईमेल को from:me has:attachment टाइप कर के खोज लें और फिर डिलीट कर दें।

अपने पुराने ईमेल को कंप्यूटर पर एक्सपोर्ट करें और बैकअप के बाद मेल हटा दें।

इन सब ट्रिक्स से आप ई-मेल का स्टोरेज तो खाली कर ही पाएंगे। इसके अलावा आप मेल से जुड़े कई फीचर्स के बारे में जान जाएंगे, जोकि आगे आपकी मदद करेंगे।

Advertisement
Next Article