Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जेमिनी लाइव को कैपेला, ओरियन या उर्सा जैसा बनाने के आसान तरीके

अब आप Google के जेमिनी को अपनी इच्छानुसार आवाज़ दे सकते हैं।

04:51 AM Dec 09, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

अब आप Google के जेमिनी को अपनी इच्छानुसार आवाज़ दे सकते हैं।

Gemini Live के इस्तेमाल से बातचीत काफी आसान हो जाती है

Google के Gemini Live को इस्तेमाल कर के बातचीत काफी आसान हो जाती है। लेकिन हम ये जानते हैं की, आप सब एक ही तरह की आवाज़ सुन कर परेशान हो जाते होंगे, इसलिए आप Gemini Live को अपनी पसंद के अनुसार उसमें बदलाव कर सकते है। इसके लिए आपको बहुत आसान तरीके अपनाने होंगे आइए जानते है।

Google ने Gemini Live के लिए कुछ नई 10 अलग-अलग आवाज़ें लॉन्च की हैं, जिससे Gemini Live इस्तेमाल करने वाले अपनी पसंद के अनुसार उसकी पसंदीदा आवाज़ चुन सकते हैं। अपने हिसाब से आवाज़ चुनने से पहले, उपयोगकर्ता अपनी आवाज़ का डेमो पाने के लिए सारे विकल्पों को स्क्रॉल कर सकते हैं और फिर उसमें से वो आसानी से चुन सकते है।

Gemini Live में 10 अलग-अलग आवाज़ें पाई जाती हैं

हम आपको बता दें की Google के Gemini Live में 10 अलग-अलग आवाज़ें हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों की आवाज़ों को रखा गया है। इनमें से हर एक आवाज़ की अपनी खासियत हैं। हम आपको कुछ उद्हारण देते है जैसे की, Eclipse एक मध्यम श्रेणी की महिला आवाज़ है जो ऊर्जावान लगती है, जबकि Dipper एक बहुत ही डीप पुरुष की आवाज़ है जो सुनने में बहुत आकर्षक लगती है। साथ ही Vega एक हाई पिच आवाज़ है, जो एक महिला की खूबसूरत आवाज़ है।

Advertisement

Gemini की आवाज़ कैसे बदलें?

अगर आप अपने फ़ोन में पहली बार Gemini सेट अप कर रहे हैं, तो ऐप आपको बहुत सारे ओप्तिओंस देगा जिसमें से आपको चुनना होगा। लेकिन अगर आप पहले से ही जेमिनी लाइव का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे सेटिंग मेनू से जा कर बदल सकते है। अपने Android/iOS स्मार्टफ़ोन पर जेमिनी ऐप खोलें, फिर ऊपर कोने में स्थित प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें > सेटिंग > जेमिनी की आवाज़। यहाँ से, आप अपनी पसंद की आवाज़ चुन सकते है। उसी मेनू से, आप इंटरप्ट लाइव रिस्पॉन्स को भी चालु या बंद कर सकते हैं, जो चालू होने पर, उपयोगकर्ताओं की बातचीत के बीच जेमिनी को बाधित करने और संबंधित या नए प्रश्न पूछने की अनुमति देता है।

Advertisement
Next Article