Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ED ने किया फर्जी एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़, 1.62 करोड़ की संपत्ति जब्त की

ईडी ने पकड़ा फर्जी एडमिशन रैकेट, करोड़ों की संपत्ति जब्त

05:01 AM Mar 07, 2025 IST | Neha Singh

ईडी ने पकड़ा फर्जी एडमिशन रैकेट, करोड़ों की संपत्ति जब्त

ईडी ने सिबिचन वी जे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह मामला मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5.3 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा है। सिबिचन वी जे केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कॉलेजों में दाखिला दिलाने का दावा करता था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े फर्जी एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ईडी ने कार्रवाई करते हुए सिबिचन वी जे उर्फ सिबी वी जे की 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली दी है। यह मामला मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने से जुड़ा है।

कैसे हुआ खुलासा

केरल पुलिस ने सिबिचन वी जे के खिलाफ 28 एफआईआर दर्ज की थीं। जांच में पता चला कि वह “मैरीमाथा हायर एजुकेशन सेंटर” नाम की एक संस्था चलाता था। इसके जरिए वह छात्रों और उनके माता-पिता को मेडिकल कॉलेजों में सीट दिलाने का झांसा देता था। उसने केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने का दावा किया, लेकिन किसी को भी दाखिला नहीं मिला और न ही पैसे वापस किए गए।

ठगे 5.3 करोड़ रुपये

ईडी की जांच में सामने आया कि सिबिचन वी जे ने करीब 5.3 करोड़ रुपये की ठगी की। इस पैसे को अपराध की कमाई माना जा रहा है। उसने इस धनराशि का उपयोग अखबारों में बड़े विज्ञापन देने, चुनाव लड़ने, दान देने और अपनी संपत्तियों की खरीद-फरोख्त व मरम्मत में किया।

ED ने 6 मार्च को इस मामले में 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर दी, जिसमें एक अचल संपत्ति भी शामिल है। जांच एजेंसी मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह मामला एक बड़ी ठगी और धोखाधड़ी का उदाहरण है। ऐसे मामलों से बचने के लिए छात्रों और उनके माता-पिता को एडमिशन दिलाने के झूठे वादों पर विश्वास करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करनी चाहिए। किसी भी संस्था या व्यक्ति को बिना पुख्ता जानकारी के एडमिशन के नाम पर पैसे न दें।

Punjab में नशा तस्करों पर शिकंजा, 501 स्थानों पर छापेमारी 75 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Next Article