For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ED ने एचएसवीपी 'घोटाला' मामले में छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये जब्त किये

11:59 PM Jan 24, 2024 IST | Sagar Kapoor
ed ने एचएसवीपी  घोटाला  मामले में छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये जब्त किये

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में 70 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये की नकदी और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए, जबकि 115 बैंक खातों का पता चला। ईडी ने एक बयान में बताया कि छापेमारी मंगलवार को की गई।

कुल 20 स्थानों पर छापेमारी
बयान के अनुसार धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हरियाणा के चंडीगढ़ और पंचकूला, पंजाब में मोहाली के जीरकपुर और हिमाचल प्रदेश के बद्दी और सोलन में कुल 20 स्थानों पर छापेमारी की गई। ईडी का धनशोधन मामला एचएसवीपी में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से सामने आया है। एचएसवीपी को पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के नाम से जाना जाता था।
ईडी के अनुसार, जांच में पाया गया कि विभिन्न लोगों, फर्म और कंपनियों ने 2015 से 2019 तक एचएसवीपी बैंक खाते का ‘‘दुरुपयोग’’ करके ‘‘धोखाधड़ी’’ से सरकारी धन हासिल किया, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 70 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ। बयान के अनुसार छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये नकदी के अलावा लगभग 11 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए।
इसके अनुसार कम से कम 115 बैंक खातों का भी पता लगाया गया है, जिनमें अपराध की आय को जमा करने का संदेह है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×