Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल

07:45 AM Mar 20, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

अगर आप ईद पर सूट पहन रही हैं तो आप जाह्नवी के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं

एक्ट्रेस ने मीड पार्टिशन कर पहले फ्रंट के थोडे से बालों की ब्रेड बनाई है और फिर उन्हें बैकसाइड में लॉन्ग ब्रेड के साथ जॉइंट कर दिया है, साथ ही एक्ट्रेस परांदा भी लगाया है

आप भी ईद पर ये लुक रिक्रिएट कर सबकी तारीफ पा सकती हैं

अगर आपको सिंपल हेयर स्टाइल चाहिए तो आप कृति सेनन की तरह अपने फ्रंट के बालों को हाफ टाई कर बैक से ओपन छोड़ सकती हैं

आप आलिया के इस हेयरस्टाइल को भी कॉपी कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने अपने बालों को पहले वेवी कर जूड़ा बनाया है और फिर टीका भी लगाया है

खुशी कपूर का ये सिंपल हेयरस्टाइल आपको ईद के मौके पर एलिगेंट लुक देगा, आप भी फ्रंट के बालों की ब्रेड बनाकर उन्हें बैक साइड से ओपन रख सकती हैं

ईद के खास मौके पर आप हुमा कुरैशी का ये ट्विस्टेड ब्रेड वाला हेयरस्टाइल कॉपी कर सकती है, इसमें आप बला की हसीन लगेंगीं, आप हुमा की तरह गुलाब के फूल भी अपने बालों में लगा सकती हैं

अगर आपके छोटे बाल हैं तो सारा का ये हेयरस्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा, सारा ने अपने बालों को पहले वेवी किया है और फिर पीछे की तरफ ट्विस्ट कर टाई कर लिया है

ईद के लिए नुसरत का ये सिंपल हेयर स्टाइल भी आपको बला की हसीन दिखाएगा, एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ है और मांग टिका लगाया हुआ है, इंडियन आउटफिट पर ये हेयरस्टाइल काफी सूट करेगा

Avneet Kaur Pics: डीप नेक रेड गाउन पहन अवनीत कौर ने दिखाई कातिल अदाएं

Advertisement
Next Article