For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eid 2025: ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये मार्केट हैं बेस्ट, आप भी करें एक्सप्लोर

दिल्ली में ईद शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे बाजार

06:18 AM Mar 17, 2025 IST | Khushi Srivastava

दिल्ली में ईद शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे बाजार

eid 2025  ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये मार्केट हैं बेस्ट  आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप भी इस बार ईद की शॉपिग दिल्ली से करना चाहते हैं तो यहां पर दिल्ली के कुछ बेहतरीन मार्केट्स के बारे में बताया गया है। यहां पर आप किफायती दाम पर शॉपिंग कर सकते हैं

चांदनी चौक मार्केट

यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और डेकोरेशन के समान आसानी से कम दामों में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, चांदनी चौक में आपको ईद के लिए कई तरह की मिठाइयां भी मिल जाएंगी

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली के लाजपत नगर में आपको कपड़ों की वैराइटी देखने को मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा जरुर है लेकिन यहां का समान काफी सही रहता है

Eid 2025: ईद पर स्टाइल करें Sara Ali Khan जैसे Suit Sets, आप भी लगेंगी अप्सरा

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट को कौन नहीं जानता। यहां पर कम बजट में ढेर सारी शॉपिंग की जा सकती है। साथ ही यहां पर हर अवसर के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं। कपड़ों के साथ यहां आपको अच्छे फुटवियर भी मिल जाएंगे

खान मार्केट

दिल्ली के खान मार्केट में आपको ईद के लिए सब कुछ मिल जाएगा। कपड़ों से लेकर ज्लवेरी और फुटवियर तक, यहां आपको लिए कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यहां पर आपको महंदी वाले देखने को मिल जाएंगे। ईद के लिए महंदी लगवाने आप यहां पर जा सकते हैं

जनपथ मार्केट

इस मार्केट में आपको कपड़ों के साथ फुटवियर और ज्वेलरी भी मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा है लेकिन ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट है

दिल्ली हाट मार्केट

इस मार्केट में आपको बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट्स देखने को मिल जाएंगे। यहां पर हर पर खाने की भी बहुत सारी वैराइटी उपलब्ध रहती है

स्वाद के शौकीन इन 8 तरह की रोटियों को जरुर करें ट्राई

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×