सूरत में एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों का लग्जरी होटल बना छावनी, 400 पुलिसकर्मियों तैनात
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के मुंबई में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करने के बीच लोगों की नजरें अब वहां से करीब 280 किमी दूर, भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में सूरत के एक लग्जरी होटल पर टिक गई हैं जहां शिवसेना के असंतुष्ट मंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं।
06:47 PM Jun 21, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के मुंबई में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करने के बीच लोगों की नजरें अब वहां से करीब 280 किमी दूर, भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में सूरत के एक लग्जरी होटल पर टिक गई हैं जहां शिवसेना के असंतुष्ट मंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के कुछ बागी विधायक ठहरे हुए हैं।
Advertisement
होटल ने अनिश्चितकाल के लिए नयी बुकिंग की बंद
Advertisement
मंगलवार को सुबह से ही होटल की सुरक्षा सख्त कर दी गई और करीब 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही होटल छावनी में परिवर्तित हो गया है। होटल में पहले से ठहरे मेहमान एक-एक कर जा रहे हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि शहर के डुमास रोड स्थित होटल ने अनिश्चितकाल के लिए नयी बुकिंग बंद कर दी है।
Advertisement
इस बीच, उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव से भाजपा विधायक संजय कुटे दोपहर में अपनी कार से होटल पहुंचे और उन्हें वहां ठहरे शिवसेना नेताओं से मिलने के लिए अंदर जाने दिया गया।
किसी भी ‘अनधिकृत’ व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश नहीं
शिवसेना के प्रमुख नेता शिंदे और अन्य विधायकों के सोमवार रात यहां आने के बाद 300 से 400 पुलिसकर्मियों ने होटल परिसर के अंदर और बाहर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने किसी भी ‘अनधिकृत’ व्यक्ति को होटल के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर बैरिकेड लगा दिए।
होटल के अंदर उस मंजिल पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है,जहां विधायक ठहरे हुए हैं। सुबह से ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी यहां का दौरा कर रहे हैं। उन्हें तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते देखा गया। किसी भी बाहरी व्यक्ति या आगंतुक को होटल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और कर्मचारियों को उनके पहचान पत्र (आईडी) की जांच और संबंधित अधिकारियों से अनुमति के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है। कैमरामैन और पत्रकारों का एक बड़ा समूह होटल के बाहर डेरा डाले हुए है।

Join Channel