धर्म पर Ektaa Kapoor ने दिया करारा जवाब, कहा- 'मैं हिंदू हूं, कभी कोई काम डरकर नहीं किया...'
प्रोड्यूसर एकता कपूर का एक बयान चर्चा में आ गया है। अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा कि वो हिंदू हैं और धर्म निरपेक्ष भी। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
एकता ने की उस दौर की बात
इसी कड़ी में उन्होंने आगे भी बात की और अपना एक अनुभन साझा किया। एकता ने कहा, ‘मंत्र बोलो तो उसमें भी मजाक, मुझे लगता है कि एक ऐसा वक्त था जहां हम पूजा भी करते थे तो छुपकर करते थे। कहते थे, मैं ज्यादा विश्वास नहीं करता, लेकिन साथ चल लूंगा, सिर्फ तुम्हारे विश्वास के लिए। इनता शरमाना क्यों?’ उन्होंने अपने इस बयान से साफ किया कि वो अपने धर्म को मानती हैं और जो इससे जुड़ी चीजें करती हैं वो धड़ल्ले से करती हैं, उन्हें इसे किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है।
फिल्म से जुड़ी जानकारी
बता दें, ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ की रिलीज को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड हीरो हैं। रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म के निर्देशक धीरज सरना हैं। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।