निर्वाचन आयोग ने समझौता किया, चुनाव में गड़बड़ी: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
भाजपा का पलटवार, राहुल गांधी का आरोप देशद्रोह
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने समझौता कर लिया है और प्रणाली में कुछ गड़बड़ है। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को देशद्रोही करार दिया और नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर उन पर भड़ास निकालने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देत हुए आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग ने समझौता कर लिया हैं और प्रणाली में कुछ गडबड़ हैं। वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनकी इस कथित टिप्पणी को लेकर उन्हें देशद्रोही करार दिया और ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकालने का आरोप लगाया। राहुल गांधी शनिवार को अमेरिका पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरल शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान कर दिया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि इतने समय में इतने अधिक लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंच कर वोट डालना संभव नहीं है। एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि मतदाताओं की कतारें देर रात 2 बजे तक लगी रही होंगी, लेकिन ऐंसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा, तो उन्होंने न केवल इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हमें वीडियोग्राफी के लिए कहने की अनुमति न मिले। राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग ने समझौता कर लिया है और यह भी स्पष्ट है कि प्रणाली में कुछ गड़बड़ है। मैं कई बार यह बात कह चुका हूं।
नेशनल हेराल्ड मामले में शेयर होल्डरों के परिजन आए सामने, कोर्ट में गवाही देने को तैयार
संबित पात्रा का बयान
राहुल गांधी की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कि आप प्रवर्तन निदेशालय की नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई की वजह से निर्वाचन आयोग पर भड़ास निकाल रहे हैं लेकिन ऐसा करने से कुछ हासिल नहीं होगा। ईडी आपको नहीं छोडे़गा क्योंकि एजेंसियां तथ्यों के आधार पर काम करती हैं और ‘नेशनल हेराल्ड” मामला एक खुला और बंद मामला है। अपराध के जरिए अर्जित आय के साथ पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा।