टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

देश में नयी सरकार का गठन करने के लिए कराए जाएंगे चुनाव : म्यांमार सेना

म्यांमार में सत्ता अपने नियंत्रण में लेने वाली सेना ने कहा है कि नयी सरकार का गठन करने के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

01:37 PM Feb 01, 2021 IST | Desk Team

म्यांमार में सत्ता अपने नियंत्रण में लेने वाली सेना ने कहा है कि नयी सरकार का गठन करने के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

म्यांमार में तख्तापलट हो गया है। यहां की सेना ने सोमवार को काउंसलर आंग सान सू ची को हिरासत में ले लिया है। सेना ने इसके अलावा राष्ट्रपति यू विन म्यिंट सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है। इस बीच म्यांमार में सत्ता अपने नियंत्रण में लेने वाली सेना ने कहा है कि नयी सरकार का गठन करने के लिए चुनाव कराए जाएंगे। म्यांमार टाइम्स समाचार पत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। 
Advertisement
समाचार पत्र ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि अभी देश में एक वर्ष की अवधि के लिए आपातकाल की स्थिति लागू है और इसे हटाए जाने के बाद ही चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। चुनावों के बाद गठित होने वाली नयी सरकार को सेना सत्ता का हस्तांतरण करेगी। गौरतलब है कि सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के बाद देश में एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा की है मीडिया रिपोर्टों के अनुसार देश के पहले उप राष्ट्रपति यू मिंट स्वी ने एक घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे और इसके बाद सेना के नियंत्रण वाले म्यावादी टेलीविजन ने देश में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की। उप राष्ट्रपति इस समय कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर कार्य कर रहे हैं। 
इस घोषणा के अनुसार सरकारी शक्तियों को रक्षा सेना के कमांडर इन चीफ मिन आंग हलेंग को सौंपा जा रहा है। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में सोमवार तड़के कहा गया था सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि राष्ट्रपति जो बिडेन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान ने मामले से अवगत करा दिया है और अमेरिका ने म्यांमार सेना को गिरफ्तार किए गए नेताओं को रिहा करने को कहा है तथा इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी भी दी है। देश में वर्ष 2011 से सैन्य शासन लागू है और इसके बाद दूसरी बार आम चुनाव आठ नवंबर 2020 को आयोजित कराए गए थे लेकिन सेना ने इनमें धांधली का आरोप लगाते हुए सत्ता को अपने हाथ में लेने के जनवरी माह में ही संकेत दे दिए थे।

म्यांमार में तख्तापलट को लेकर US ने जताई चिंता, कहा-देश में कैद नेताओं को रिहा करे सेना

Advertisement
Next Article