एक शानदार तरीके से बिजली की तार को जंगली हाथी ने तोड़ा, देखें वायरल वीडियो
बुद्धिमान जानवर के तौर पर हाथी को बताया जाता है। कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर हाथी के आएं हैं जिसे देखकर यह साबित हुआ है कि हाथी की होशियारी सबसे ज्यादा है।
11:27 AM Nov 26, 2019 IST | Desk Team
बुद्धिमान जानवर के तौर पर हाथी को बताया जाता है। कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर हाथी के आएं हैं जिसे देखकर यह साबित हुआ है कि हाथी की होशियारी सबसे ज्यादा है। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था और उस वीडियो में इलेक्ट्रिक फेंस तोड़ते हुए हाथी नजर आया था।
Advertisement
हाथी ने बिजली की यह तार तोड़कर रास्ता पार करते हुए नजर आया था। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इसमें बिजली की फेंसिंग तोड़ता हुआ हाथी दिखाई दिया है। हाथी ने बिजली की फेंसिंग को बहुत ही समझदारी से तोड़ी और सड़क पार की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पीएम धकाटे नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, गजराज, एक हाथी, जानवरों के साम्राज्य में सबसे बुद्िधमान जानवरों में से एक हैं। एक अद्भुत वीडियो, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हाथी पहले तारों का छूकर देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं, फिर उसको तोड़ता हुआ निकल जाता है।
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले तारों को हाथी ने छूकर देखा कि बिजली उनमें से आ तो नहीं रही। उसके बाद हाथी ने लकड़ी को उखाड़ा जिसके बाद फेंसिंग को हाथी ने तोड़ा ताकि वह जंगल के दूसरी ओर जा सके।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 25 नवंबर को शेयर किया गया। इस वीडियो काे अब तब 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।
Advertisement