For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एलन मस्क को ट्रंप से बहस करना पड़ा भारी, लग गया अरबों का चूना!

एलन मस्क को ट्रंप से बहस करना पड़ा भारी

03:03 AM Jun 06, 2025 IST | Amit Kumar

एलन मस्क को ट्रंप से बहस करना पड़ा भारी

एलन मस्क को ट्रंप से बहस करना पड़ा भारी   लग गया अरबों का चूना

इस मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक्स पर जुबानी जंग शुरू हुई. यह बहस सार्वजनिक मंच पर तब पहुंची जब ट्रंप ने मस्क को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की. ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क को “ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम” हो गया है और साथ ही व्हाइट हाउस के दिनों को याद करते हुए कटाक्ष किया.

Elon Musk-Trump controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर विवाद गहराता जा रहा है. यह विवाद न केवल व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित रहा, बल्कि इसका सीधा असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला, जिससे मस्क की कंपनी टेस्ला को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक्स पर जुबानी जंग शुरू हुई. यह बहस सार्वजनिक मंच पर तब पहुंची जब ट्रंप ने मस्क को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की. ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क को “ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम” हो गया है और साथ ही व्हाइट हाउस के दिनों को याद करते हुए कटाक्ष किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके जवाब में मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी और ट्रंप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वे (मस्क) न होते, तो ट्रंप 2024 का चुनाव हार जाते. मस्क ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन को सीनेट में 51-49 की मामूली जीत ही मिलती और डेमोक्रेट्स हाउस पर कब्जा जमा लेते. उन्होंने ट्रंप को “एहसान फरामोश” तक कह डाला.

टेस्ला के स्टॉक्स में इतने प्रतिशत गिरावट

इस विवाद का असर सीधे टेस्ला के शेयरों पर पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के स्टॉक्स में एक ही दिन में 14.26% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे शेयर की कीमत घटकर 284.70 अमेरिकी डॉलर रह गई. शेयर में कुल 47.35 डॉलर की कमी आई, जो एक ही दिन में एक बहुत बड़ी गिरावट मानी जाती है.

Elon Musk-Trump controversy:

एलन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस गिरावट के चलते एलन मस्क की कुल संपत्ति में 33.9 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये की भारी कमी हुई. अब उनकी कुल नेट वर्थ घटकर 335 बिलियन डॉलर रह गई है. यह एक दिन में किसी अरबपति की संपत्ति में हुई सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है.

इजराइल से बदला लेने के लिए ईरान ने बनाया नया प्लान, चीन से कर ली ये अहम डील

तनाव की जड़ क्या है?

सूत्रों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के बाद एलन मस्क को प्रशासन में शामिल किया था, लेकिन कुछ नीतियों को लेकर दोनों के बीच मतभेद उभर आए. मस्क ने ट्रंप सरकार द्वारा प्रस्तावित “बिग ब्यूटीफुल बिल” का विरोध किया, जिससे रिश्ते बिगड़ते चले गए. इस मतभेद ने दोनों को आमने-सामने ला खड़ा किया, जिसका असर अब मस्क की कंपनियों पर भी दिखने लगा है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×