टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Elon Musk को चाहिए हिंदी ट्यूटर, Salary सुनकर दंग रह जाएंगे

AI Tutor Job : एलन मस्क ने अपनी कंपनी में एआई ट्यूटर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। चयनित अभ्यर्थी को प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट दिया जाएगा।

12:17 PM Nov 22, 2024 IST | Ranjan Kumar

AI Tutor Job : एलन मस्क ने अपनी कंपनी में एआई ट्यूटर के पद पर भर्तियां निकाली हैं। चयनित अभ्यर्थी को प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट दिया जाएगा।

Elon Musk Looking For Hindi Tutors : अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वालों के लिए खु्शखबरी है। स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई (xAI) के लिए एआई ट्यूटर की जरूरत है।

Advertisement

वर्क मोड क्या होगा?

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को एक्सएआई (xAI) के लिए एआई (AI) ट्यूटर के तौर पर काम करने के लिए डुअल लैंग्वेज एक्सपर्ट की जरूरत है। इन एआई ट्यूटर की भूमिका डेटा के साथ एआई मॉडल को बेहतर बनाना है, जिससे कंपनी का एआई हिंदी के अलावा कई भाषा सीख सके। वर्क मोड वर्क फ्रॉम होम और रिमोट भी है। वैसे, यह छह महीने का टेंपरोरी पोजीशन है। इसके लिए एआई कंपनी उन लोगों की तलाश कर रही, जो अंग्रेजी के साथ कम-से-कम फ्रेंच, चीनी, अरबी या हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।

योग्यता जान लें

कंपनी ने योग्यता के तौर पर टेक्निकल राइटिंग, जर्नलिज्म या प्रोफेशनल राइटिंग की डिग्री मांगी है। इसके अतिरिक्त इन भाषाओं में भी एक्सपीरियंस जरूरी है।

हर घंटे के मिलेंगे 2900 से 5400 रुपए

इस पोस्ट के लिए कंपनी हर घंटे के हिसाब से पेमेंट करेगी। कंपनी का कहना है कि वो हर घंटे 35 से 65 डॉलर का भुगतान करेगी। यानी 2900 से 5400 रुपए दिए जाएंगे। वैसे, सैलरी वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर तय किया जाएगा। बता दें, यह फुल टाइम जॉब है। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक काम करना होगा। जॉब में स्टैंडर्ड मेडिकल बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article