IPL की मेजबानी के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को BCCI की आधिकारिक मंजूरी मिली
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री शेख नाहायान मुबारक अल नाहायान ने कहा ,‘‘हमें बहुत खुशी है कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं जो हमारे पसंदीदा खेल का सबसे चहेता टूर्नामेंट है।’’
07:18 PM Aug 11, 2020 IST | Desk Team
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसे 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी के लिये बीसीसीआई से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने एक दिन पहले ही बताया था कि बोर्ड को सरकार से सारी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है।
एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और कैबिनेट मंत्री शेख नाहायान मुबारक अल नाहायान ने कहा ,‘‘हमें बहुत खुशी है कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं जो हमारे पसंदीदा खेल का सबसे चहेता टूर्नामेंट है।’’
ईसीबी को तैयारियों के लिये बीसीसीआई की औपचारिक मंजूरी का इंतजार था । इससे पहले 2014 में भारत में आम चुनाव के कारण कुछ मैच वहां हुए थे। अल नाहायान ने कहा,‘‘यह यूएई में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और हमारी टीम हर तरह से सहयोग करके इसे यादगार बनायेगी।’’ आईपीएल के मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में होंगे।
टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने लगेंगी। यहां आने के बाद सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कम से कम छह दिन पृथकवास में रहना होगा जिसके बाद वे जैविक सुरक्षित माहौल में जायेंगे। उनकी छह दिन में तीन बार जांच होगी।
Advertisement
Advertisement