Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एफआरयू को क्रियाशील रखने पर दिया जा रहा ज़ोरः मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। एफआरयू के प्रदर्शन में सुधार के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट, न्यू बोर्न केयर कार्नर(एनबीसीसी), ऑपरेशन थिएटर, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

05:45 PM Aug 08, 2022 IST | Ujjwal Jain

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। एफआरयू के प्रदर्शन में सुधार के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट, न्यू बोर्न केयर कार्नर(एनबीसीसी), ऑपरेशन थिएटर, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

पटना: स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विभाग कई स्तर पर प्रयास कर रहा है। एफआरयू के प्रदर्शन में सुधार के लिए ब्लड स्टोरेज यूनिट, न्यू बोर्न केयर कार्नर(एनबीसीसी), ऑपरेशन थिएटर, उपकरण एवं दवाओं की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। साथ ही कर्मियों का क्षमतावर्धन, कार्यक्रम की नियमित समीक्षा, प्रतिवेदित आंकड़ों का विश्लेषण, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन हेतु भी प्रयास जारी है। 
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि एफआरयू की क्रियाशीलता बढ़ाने एवं सेवाओं की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए स्वीकृत मानव बल के विरुद्ध किसी प्रकार की रिक्ति को दूर करने के लिए विभाग ने व्यवस्था की है। इसको लेकर जिले में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ, समान्य सर्जन एवं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों को एफआरयू में प्रतिनियुक्त करने के लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया जारी है। इससे एफआरयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने में सहूलियत होगी। 
श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में 217 सरकारी स्वास्थ्य संस्थान प्रथम रेफरल ईकाई के लिए अधिसूचित है, जिसमें फ़िलहाल राज्य में 71 एफआरयू क्रियाशील हैं। एफआरयू को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की जरूरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए विभाग जिले में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों को एफआरयू पर प्रतिनियुक्त कर रहा है। एफआरयू की सुविधा सुदृढ़ होने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी भी आएगी।
Advertisement
Next Article