Tej Pratap Yadav की 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, नई पार्टी का करेंगे ऐलान!
Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच आरजेडी से बाहर किए गए तेज प्रताप यादव आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. माना जा रहा है कि वे इस दौरान अपनी नई राजनीतिक पार्टी या संगठन की घोषणा कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज प्रताप यादव को मई 2025 में आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इसकी वजह एक फेसबुक पोस्ट बनी, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया था. चूंकि वे पहले से विवाहित हैं और उनका तलाक का मामला भी कोर्ट में चल रहा है, इसलिए यह पोस्ट विवादों में आ गई.
लालू यादव का सख्त फैसला
इस पूरे मामले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है. इसी वजह से पार्टी और परिवार से उन्हें दूर रखने का निर्णय लिया गया. तेज प्रताप यादव अगर नई पार्टी बनाते हैं, तो यह आरजेडी के लिए चिंता का विषय बन सकता है. विधानसभा चुनाव पास हैं और ऐसे में पार्टी के भीतर फूट से चुनावी समीकरण बिगड़ सकते हैं. (Tej Pratap Yadav )
बीजेपी-जेडीयू को हो सकता है फायदा
तेज प्रताप के अलग होने से बीजेपी और जेडीयू को मौका मिल सकता है कि वे लालू परिवार में हुई इस दरार का राजनीतिक फायदा उठाएं. ऐसे में विपक्ष पूरी कोशिश करेगा कि आरजेडी को कमजोर किया जाए.