देश में आज कई जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन, PM मोदी ने 51000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
PM Modi Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को केंद्र सरकार में चयनित युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। बता दें कि रोजगार में तेजी लाने के लिए, पीएम मोदी 16वें रोजगार मेले में अलग-अलग सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्ति उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। आज देशभर में 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।
युवा देश का भविष्य
युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उन्हें आगे बढ़ाने और देश के विकास में योगदान देने के लिए उन्हें आगे लाया जा रहा है।
मालूम हो कि देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर 16वें रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये नियुक्तियां रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय जैसे कई महत्वपूर्ण केंद्रीय विभागों में की जा रही हैं।
पक्की नौकरी देने का अभियान जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है। हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची। आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है।"
विभाग अलग-अलग है लेकिन ध्येय एक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी के विभाग अलग-अलग है लेकिन ध्येय एक है और हमारा एक ही ध्येय है चाहे विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय है जो कि राष्ट्र सेवा है। सूत्र एक- नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है। आप सभी को बधाई देता हूं."
भारत के पास दो असीमित शक्तियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं- पहला-जनसांख्यिकी और दूसरी- लोकतंत्र है. युवाओं का यह सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है और सबसे बड़ी गारंटी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिनरात जुटी है। आप सबको पता है कि 2 दिन पहले ही मैं 5 देशों की यात्रा से लौटा हूं। हर देश में भारत की युवाशक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान जितने भी समझौते हुए हैं, उनसे देश और विदेश, दोनों जगह भारत के नौजवानों को फायदा होना ही है।"
read also:Air India Plane Crash: दोनों इंजन हुए बंद, कॉकपिट में पायलटों की बीच बातचीत आई सामने