Emraan Hashmi की नई फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में देशभक्ति और सस्पेंस का दमदार मेल
इमरान की नई फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में देशभक्ति की झलक
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में वे बीएसएफ अधिकारी के रूप में नजर आएंगे। 25 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनका लुक और अभिनय अब तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग है।
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर दर्शकों के सामने एक नए और चौंकाने वाले किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने पहली बार एक बीएसएफ अधिकारी का किरदार निभाया है, जिसका नाम है नरेंद्र नाथ धर दुबे। इस फिल्म में उनका लुक, उनका अभिनय और उनका अंदाज़ अब तक की उनकी किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है।
फिल्म का निर्देशन
फिल्म का निर्देशन किया है तेजस विजय देओस्कर ने, जो इससे पहले मराठी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ उनके निर्देशन में बनी एक हिंदी फिल्म है, जो ना केवल एक सैनिक की कहानी बताती है, बल्कि उसमें छिपे मानवीय भावनाओं और संघर्ष को भी सामने लाती है।
शूटिंग को लेकर तेजस ने कही ये बात
इस फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग कश्मीर की खूबसूरत वादियों में की गई है। निर्देशक तेजस का कहना है कि कश्मीर में शूटिंग का अनुभव बेहद खास रहा। वहां के लोगों का सहयोग और सरकार की तरफ से मिली सुविधाओं ने फिल्म को बेहतर बनाने में मदद की। तेजस आगे कहते हैं कि अगर भविष्य में कोई कहानी कश्मीर से जुड़ी होगी, तो वे जरूर दोबारा वहां शूटिंग करना चाहेंगे।
फिल्म की खासियत
फिल्म की खास बात ये भी है कि श्रीनगर में 38 साल बाद किसी फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, और वो फिल्म थी ‘ग्राउंड ज़ीरो’। इस मौके पर फिल्म की टीम, इमरान हाशमी और बीएसएफ के जवान मौजूद थे। जवानों की मौजूदगी ने इस प्रीमियर को एक भावनात्मक और गर्व से भरा पल बना दिया। इमरान हाशमी ने खुद इस पल को बेहद यादगार बताया और उम्मीद जताई कि दूसरे फिल्म निर्माता भी भविष्य में कश्मीर को अपनी फिल्मों के लिए चुनेंगे।
Jaat के सीन ने मचाई सनसनी, जानें पूरी कहानी
फिल्म में इमरान हाशमी के साथ साई ताम्हंकर ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें देशभक्ति, कर्तव्य, और इंसानियत का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। इमरान हाशमी के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा तोहफा साबित हो सकती है।