W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indian Cricket Team के इस खिलाड़ी की सगाई की तस्वीरे आई सामने, कई प्लेयर्स ने दी खास अंदाज़ में बधाई

09:31 AM Aug 11, 2024 IST | Pragya Bajpai
indian cricket team के इस खिलाड़ी की सगाई की तस्वीरे आई सामने  कई प्लेयर्स ने दी खास अंदाज़ में बधाई

Indian Cricket Team के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के संग सगाई कर ली। दोनों लंबे समय से एक साथ रिलेशनशिप में थे। जितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट पर टी20I कप्तान सूर्यकुमार ने खास अंदाज में बधाई है। जितेश शर्मा ने गर्लफ्रेंड शलाका मकेश्वर के संग सगाई कर ली। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले 30 साल के जितेश को अनेक क्रिकेटर्स से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जितेश और उनकी मंगेतर को सबसे अलग अंदाज में मुबारकबाद दी।

Advertisement

HIGHLIGHTS

Advertisement

  • Indian Cricket Team के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के संग सगाई कर ली
  • दोनों लंबे समय से एक साथ रिलेशनशिप में थे
  • जितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर की है



भारतीय क्रिकेटरों किए मजेदार कमेंट

सूर्यकुमार ने जितेश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत बधाई भाऊ और वहिनी को।" मराठी में भाऊ को भाई और वहिनी को भाभी बोला जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमेंट किया। गायकवाड़ ने लिखा, बधाई हो, "क्लब में स्वागत है।" ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, "दोनों को शुभकामनाएं।" अर्शदीप सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत-बहुत मुकारक, फेविकोल का जोड़।"

Advertisement

कौन हैं शलाका मकेश्वर

जितेश शर्मा की मंगेतर शलाका मकेश्वर ने प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा रेलवे से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से बी.ई किया है। शलाका ने डिजाइन में एम. टेक किया है। पुणे के रहने वाली शलाका ने नागपुर में ग्लोबल लॉजिक कंपनी में सीनियर टेस्ट इंजीनियर के पद पर हैं।

Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
Advertisement
×