टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इंग्लैंड ने तोड़ा वनडे में 444 रनों का अपना ही रिकॉर्ड, अब बना दिया है पहाड़ जैसा स्कोर

NULL

11:14 PM Jun 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार देर शाम रनों का तूफान लाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया। नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने 481 रन बनाते हुए रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दिया।

Advertisement

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टीम पैन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसे इंग्लिश टीम ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की तूफानी शतकीय पारी के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की रिकॉर्डतोड़ धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। इंग्लैंड का यह स्कोर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

याद हो कि इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था जो उन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाकर हासिल किया था।

पहले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 159 रन की साझेदारी की। फ्लैट पिच और छोटी बाउंड्री लाइन का फायदा उठाते हुए दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई।

61 गेंदों पर 82 रन की तेज पारी खेलकर रॉय आउट हुए, इसके बाद मैदान पर एंट्री होती है एलेक्स हेल्स की। हेल्स ने बेयरेस्टो के साथ मिलकर कंगारू गेंदबाजों का बुखार उतार दिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे  पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article